Sports News-ट्राई सीरीज के लिए टीम का ऐलान, इतने प्लेयर्स को मिला मौका

Sports News-नई दिल्ली। न्यूजीलैंड की टीम अगले महीने जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के साथ ट्राई सीरीज में हिस्सा लेगी। अब इसके लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टी20 स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी मिचेल सेंटनर को मिली है। टीम में एडम मिल्ने और बेवॉन जैकब्स जैसे प्लेयर्स की वापसी हुई है। स्क्वाड में कुल 15 प्लेयर्स को मौका मिला है। ट्राई सीरीज से ही कीवी टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए तैयारियां शुरू करेगी और इसके लिए सही टीम संयोजन बनाने की कोशिश करेगी। इस सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम अपना पहला मुकाबला 16 जुलाई को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी।

एडम मिल्ने की हुई वापसी

एडम मिल्ने ने पिछले कुछ समय से दमदार प्रदर्शन किया है और वह बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। इस समय वह मेजर लीग क्रिकेट 2025 में टेक्सास सुपर किंग्स का हिस्सा हैं, जहां उन्होंने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया है। उन्होंने चार मैचों में कुल 9 विकेट हासिल किए हैं। उनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट का भी लंबा अनुभव है। उन्होंने 53 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 61 विकेट चटकाए हैं।

पिछले टी20 विश्व कप में नहीं ले पाए थे हिस्सा

एडम मिल्ने ने न्यूजीलैंड के लिए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच फरवरी 2024 में खेला था। इसके बाद टखने की चोट की वजह से उन्हें मैदान से बाहर रहना पड़ा था। फिर उनकी टखने की सर्जरी हुई थी, लेकिन वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा नहीं ले पाए थे। अब उनकी निगाहें अच्छा प्रदर्शन करके न्यूजीलैंड की टीम में जगह पक्की करने पर होंगी।

बेवॉन जैकब्स को भी मिला मौका

दूसरी तरफ अनकैप्ड बेवॉन जैकब्स को पहली बार श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में चुना गया था, लेकिन तब उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया था। अब उन्हें ट्राई सीरीज के लिए भी कीवी स्क्वाड में बरकरार रखा गया है। उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था। ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र और कप्तान मिचेल सेंटनर जैसे प्लेयर्स ने आईपीएल में हिस्सा लिया था। इसी वजह ये खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेले थे। अब उनकी भी वापसी हुई है।

केन विलियमसन हैं स्क्वाड से बाहर

केन विलियमसन और लॉकी फर्ग्यूसन को स्क्वाड से बाहर रखा गया है। विलियमसन ने मिडिलसेक्स के साथ एक डील साइन की है, जिसमें हंड्रेड में लंदन स्पिरिट के लिए खेलना भी शामिल है। इसी वजह से उन्होंने इस दौरे के लिए खुद को अनुउपलब्ध बताया है। दूसरी तरफ फर्ग्यूसन को रेस्ट दिया गया है। काइल जेमीसन को भी स्क्वाड से बाहर रखा गया है, क्योंकि वह पिता बनने वाले हैं।

न्यूजीलैंड की टीमर

मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चौपमैन, जैकब डफी, जैक फॉल्केस, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, विल ओश्रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी।