Weather Update Today : यूपी, दिल्ली सहित इन जिलों के लिये आंधी-तूफान का अलर्ट जारी, जानें

Weather Update Today: दिल्ली में बीती रात कई जगह पर बारिश देखने को मिली। वहीं, अब मौसम विभाग ने दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा, चमोली पुलिस ने जानकारी दी कि ‘नंदप्रयाग और भनेरपानी के पास पहाड़ी से मलबा गिर गया है, जिसके चलते बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया है। वहीं, हिमाचल में अभी भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं, तबाही के बाद मलबा हटाने का काम किया जा रहा है।

Weather Update Today : दिल्ली में मौसम की चेतावनी

मौसम विभाग ने दिल्ली के कई इलाकों के लिए आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है। जहां पर आज बारिश होने की संभावना है, उनमें रोहिणी, मॉडल टाउन, करावल नगर, आजादपुर, पीतमपुरा, दिल्ली यूनिवर्सिटी, सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, मुंडाका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, कश्मीरी गेट, सीलमपुर और शहादरा का नाम शामिल है।

 

Weather Update Today:  NCR गिरेगी बिजली

इसके अलावा, अगले 2 घंटों में विवेक विहार, राजौरी गार्डन, पटेल नगर, लाल किला, प्रीत विहार, बुद्ध जयंती पार्क, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक, आईटीओ में भी बारिश की संभावना जताई गई है। NCR की बात करें, तो गाजियाबाद, छपरौला, बड़ौत, मोदीनगर (यूपी) में हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की आंधी और बिजली गिरने की संभावना है।

 

Weather Update Today:  उत्तराखंड में कैसे हैं हालात?

उत्तराखंड में भारी बारिश थोड़ी कम हुई है। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी और बागेश्वर में कहीं-कहीं पर भारी बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि, बारिश के चलते जो मलबा पहाड़ों से नीचे आया है, इसकी वजह से रास्ते बंद हो गए हैं। चमौली पुलिस ने बद्रीनाथ नेशनल हाईवे के बंद होने की जानकारी दी है। एक्स पर लिखा गया कि नन्दप्रयाग और भनेरपानी के पास पहाड़ी से मलबा आने के चलते रास्ता बंद हो गया है। हिमाचल प्रदेश में आज भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। कई शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।