CMने योजनाओं को तय समय से लागू करने के दिये निर्देश

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

चंडीगढ़। CM मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रशासनिक सचिवों के साथ बैठक में 2025-26 के बजट घोषणाओं को चिन्हित कर योजनाओं को तय समय में लागू करने का निर्देश दिया, ताकि लोगों को शीघ्र लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि आगामी 3-6 महीनों में बजट योजनाओं को धरातल पर लाकर लोगों को लाभ पहुँचाना है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने निर्देश दिए कि अगले 6 महीनों में सभी जिला नागरिक अस्पतालों में सभी सुविधाएं पूरी हों, ताकि मरीजों को अन्य अस्पतालों में इलाज के लिए न जाना पड़े। आयुष्मान योजना के तहत भी नागरिक अस्पतालों में उच्च गुणवत्ता की सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएं।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अगर किसी भी नागरिक अस्पताल, सीएचसी व पीएचसी में कोई उपकरण खराब हो जाता है तो उस उपकरण को तुरंत रिपेयर करवाया जाए। इसके लिए सम्बंधित इंचार्ज की जिम्मेवारी तय की जाए। उन्होंने कहा कि गति से काम होगा तो लोगों को समय पर सुविधाएं मिलेगी।

Leave a Comment