Jagruk youth news-Haryana News- यमुनानगर। केंद्र सरकार की रोजगार सृजन योजना के अन्तर्गत देश के 47 शहरों के साथ-साथ इसी श्रृंखला में उत्तर रेलवे के मुख्य कारखाना जगाधरी वर्कशॉप द्वारा यमुनानगर में 16वें रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
इस रोजगार मेले में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत अनुमानित 200 नव-नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली शामिल होकर देश के युवाओं को सम्बोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि रोजगार मेला भारत सरकार की रोजगार सृजन को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने की दिशा में एक प्रभावी कदम है।
लाखों युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा चुके हैं, जो देश के निर्माण में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे।