Jagruk youth news-Amroha News :अमरोहा। जनपद में श्रावण मास में कांवड़ यात्रा को सकुशल और सुगमता से पूर्ण कराने के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती निधि गुप्ता वत्स और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने कांवड़ मार्गों का निरीक्षण किया। ग्राम मोहम्मदाबाद तहसील हसनपुर, निकट बृजघाट राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांवड़ियों के आवागमन हेतु संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने यात्रा मार्गों पर सुरक्षा इंतजामों की विस्तृत समीक्षा करते हुए बैरिकेडिंग, साफ सफाई, लाइटिंग व्यवस्था आदि सहित अन्य व्यवस्थाओं को जाना। तत्पश्चात उन्होंने हसनपुर मार्ग पर सिहाली जागीर, थाना मनौटा के निकट व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जँहा पर उन्होंने क्षेत्राधिकारी हसनपुर को निर्देश दिए की इस रूट पर काँवड़ मार्ग को सुरक्षित करने के लिए सेपरेट कर दें ताकि किसी प्रकार की समस्या न हो और उन्होंने उक्त रूट पर विद्युत की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। तत्पश्चात उन्होंने संभल चौराहा, जोया पर जाकर निरीक्षण में आवश्यक व्यवस्थाओं को जांचा और एसएचओ डिडौली को आवश्यक निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने यात्रा मार्गों पर सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए और कहा कि डायवर्जन इस प्रकार हो कि कोई दुर्घटना ना हो पाए।
- Weather Update 20 july 2025 : आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल
- “Braj Bhasha Song Video” तू कौनसे गांव की छोरी गाने पर किया गजब का डांस
- sapna bhabi – सपना भाभी का डांस हुआ वायरल अभी देखे वीडियो
- indian bhabhi ki video : भाभी ने लगाई सोशल मीडिया पर आग-वायरल हो रहा वीडियो
- desi bhabhi sexy video : फिल्मी गाने पर डांसर ने किया गजब का डांस