Amroha News : तहसील धनौरा में सम्पूर्ण समाधान दिवस में DM ने सुनी शिकायतें

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

Jagruk youth news-Amroha News : अमरोहा। जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद की उपस्थिति में तहसील धनौरा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप जो समय सीमा समस्याओं के निस्तारण की दी गई है, उसी के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि निस्तारण के साथ-साथ लाभार्थी को संतुष्टी भी मिलनी चाहिए।

निधि गुप्ता वत्स ने राजस्व संबंधी शिकायतों की बढ़ती संख्या पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि राजस्व शिकायतों के निस्तारण के लिए लेखपाल और कानूनगो की मॉनिटरिंग हेतु एक कार्ययोजना तैयार करें। शिकायतों को लेखपालों और कानूनगो के बीच बांटा जाए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कौन शिकायतों का उचित निस्तारण कर रहा है और उनकी कार्यशैली का मूल्यांकन हो सके। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आईजीआरएस पोर्टल को नियमित रूप से जांचें, क्योंकि समय पर शिकायतों का निस्तारण न होने से जनपद की रैंकिंग प्रभावित हो रही है।

उन्होंने अधिकारियों से अन्य दायित्वों के साथ-साथ सीएम डैशबोर्ड पर विभागीय प्रगति समय से अपलोड करने के साथ लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए, जिससे जनपद की रैंकिंग बेहतर हो सके। इसके अतिरिक्त, उन्होंने वर्षा के मौसम को ध्यान में रखते हुए बाढ़ चौकियों से संपर्क करने, ग्राम प्रधान, स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग आदि के साथ समन्वय बैठक आयोजित करने और बाढ़ से बचाव के लिए उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उत्तराखंड सड़क परिवहन दुर्घटना राहत निधि के अंतर्गतपुत्र, पुत्र की मृत्यु हो जाने के कारण उनकी आश्रित रूमालो पत्नी स्वर्गीय मोहन निवासी ग्राम मुरीदपुर तहसील धनोरा जनपद अमरोहा को रुपए 2 लाख की सहायता राशि का चेक देकर सांत्वना व्यक्त की।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 14, विद्युत विभाग की 02, विकास विभाग की 01, वन विभाग की 01, नगर पालिका की 01, कृषि विभाग की 01, पूर्ति विभाग की 02 तथा पुलिस विभाग की 03 कुल 25 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 04 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया।
जिलाधिकारी ने शेष शिकायतों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को संदर्भित करते हुए निर्देशित किया कि पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से स्थलीय निरीक्षण कर निर्धारित समयावधि में शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराएं।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने कहा कि पुलिस अधिकारी आमजन की पुलिस संबंधी शिकायतों का उचित, गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित कराएं।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सत्यपाल सिंह, पीडीडीआरडीए अम्बरीष कुमार, जिला विकास अधिकारी सरिता द्विवेदी, उपजिलाधिकारी धनौरा विभा श्रीवास्तव समेत सभी जिला व तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।