नई दिल्ली. सुनील गावस्कर का 47 साल पुराना रिकॉर्ड जरूर तोड़ डाला. गिल अब एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम था.
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के पहले दिन 21 रन की पारी खेली. उन्होंने इसके साथ ही मौजूदा सीरीज में अपने रनों की संख्या 743 तक पहुंचा दी है. ये एक टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय कप्तान के सबसे अधिक रन हैं. गिल ने इसके साथ ही गावस्कर के 1978-79 के प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया है जब भारत के इस दिग्गज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 732 रन बनाए थे.
शुभमन गिल के इस मैच के शुरू होने से पहले तक 722 रन थे. उन्हें गावस्कर का 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 11 रन चाहिए थे जो उन्होंने आसानी से बना लिए. भारतीय कप्तान ने जैमी ओवरटन की गेंद को कवर में चौका मारकर यह उपलब्धि अपने नाम की.
शुभमन गिल हालांकि अपनी पारी लंबी नहीं खींच पाए. वे एक रन चुराने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठे. गस एटकिंसन ने गिल को डायरेक्ट थ्रो से रन आउट किया. गिल के इस तरीके से आउट होने पर आशीष नेहरा ने कहा कि यह कुल्हाड़ी पर पैर मारने जैसा है.
शुभमन गिल के निशाने पर अब सुनील गावस्कर का एक और रिकॉर्ड है. गावस्कर एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक 774 रन बनाने वाले भारतीय बैटर हैं. उन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी डेब्यू सीरीज में 774 रन बनाए थे. शुभमन गिल अगर भारत की दूसरी पारी में 42 रन और बनाते हैं तो वे गावस्कर से आगे निकल जाएंगे.