Gold Price Today 6 august 2025 : सोने-चांदी के भाव में भारी उछाल, यहां जानें लेटेस्ट रेट

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

Gold Price Today 6 august 2025 : दिल्ली में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमत में जोरदार बढ़त दर्ज की गई। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन ने जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में 99.9% शुद्धता वाला सोना ₹800 की बढ़त के साथ ₹98,820 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोमवार को सोने की यह कीमत ₹98,020 प्रति 10 ग्राम थी। पीटीआई की खबर के मुताबिक, 99.5% शुद्धता वाले सोने के दाम ₹700 बढ़कर ₹98,500 प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गए, जो एक दिन पहले ₹97,800 पर बंद हुए थे।

Gold Price Today 6 august 2025 : क्यों चढ़ा सोना
खबर के मुताबिक, एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी के मुताबिक, मंगलवार को सोने की कीमतों को सेफ हैवन एसेट के रूप में बढ़ती मांग का समर्थन मिला। साथ ही, यह उम्मीद भी बाजार में है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व अगले महीने होने वाली बैठक में ब्याज दरों में कटौती का सिलसिला फिर शुरू कर सकता है। गांधी ने आगे कहा कि फेडरल अधिकारियों के नरम बयानों और अमेरिका के कमजोर जॉब डेटा ने रेट कट की संभावनाओं को बल दिया है, जिससे निवेशकों का रुझान सोने की ओर और बढ़ा है।

Gold Price Today 6 august 2025 : चांदी में ₹2,000 की उछाल
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी तेज़ी दर्ज की गई। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, मंगलवार को चांदी ₹2,000 की छलांग लगाकर ₹1,12,000 प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गई। सोमवार को इसकी कीमत ₹1,10,000 प्रति किलो थी।

Gold Price Today 6 august 2025 : अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में क्या चल रहा
मिराए एसेट शेयर खान के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट प्रवीण सिंह ने बताया कि सोमवार को स्पॉट गोल्ड ने रैली जारी रखते हुए 0.30% की बढ़त के साथ USD 3,375 प्रति औंस पर क्लोज किया, क्योंकि अमेरिका में जून महीने के फैक्ट्री ऑर्डर्स कमजोर रहे। उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत को रूसी तेल की खरीद को लेकर दी गई टैरिफ चेतावनी के चलते रुपया कमजोर होकर ₹88 प्रति डॉलर पर चला गया, जिससे सोने को सपोर्ट मिला। हालांकि मंगलवार को न्यूयॉर्क में स्पॉट गोल्ड USD 20.95 (0.62%) गिरकर USD 3,352.61 प्रति औंस पर पहुंच गया।

Gold Price Today 6 august 2025 :बाजार की नजर किन आंकड़ों पर
कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी, कमोडिटी रिसर्च कैनात चैनवाला के मुताबिक, सोना फिलहाल USD 3,430 प्रति औंस के आसपास स्थिर है। अब बाजार की नजर ISM सर्विसेज PMI और अमेरिका के ट्रेड बैलेंस डेटा पर टिकी है। स्पॉट सिल्वर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगभग स्थिर रही और यह USD 37.39 प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी।

Gold Price Today 6 august 2025 :क्या रहेगा सोने-चांदी का ट्रेंड?
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी, रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतीन त्रिवेदी ने बताया कि अमेरिका की टैरिफ नीतियों में बदलाव की संभावनाओं पर अब भी बाज़ार की पैनी नज़र है। अमेरिका अपने पक्ष में टैरिफ ढांचे को फिर से संतुलित करने की कोशिश कर रहा है। उनका कहना है कि भले ही कुछ समय के लिए उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा हो, लेकिन टैरिफ अनिश्चितता और कमजोर डॉलर की वजह से सोने की कीमतों को मजबूती मिल रही है।