Shubman Gill Brand Value 2025 : शुभमन गिल की ब्रांड वैल्यू ने विराट कोहली सहित इन खिलाड़ियों को दे रहे टक्कर

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

Shubman Gill Brand Value 2025 : शुभमन गिल रेड बॉल क्रिकेट के नए सुपरस्टार बनकर उभरे हैं। इंग्लैंड दौरे के लिए शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया। कप्तानी से लेकर बल्लेबाजी तक में गिल का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला। ये सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। वहीं अब शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट टीम का नया चेहरा बन गए हैं। इंग्लैंड दौरे के बाद शुभमन गिल की ब्रांड वैल्यू में भी तगड़ा इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद अब टीम इंडिया के ‘प्रिंस’ दिग्गज विराट कोहली को टक्कर देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Shubman Gill Brand Value 2025 : शुभमन गिल की ब्रांड वैल्यू में तगड़ा इजाफा

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी। इस सीरीज में शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, गिल ने 5 मैचों में सबसे ज्यादा 754 रन बनाए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज के बाद शुभमन गिल की ब्रांड वैल्यू में 30 से 40 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिला है, वे लगभग 2 दर्जन से ज्यादा ब्रांड्स का एंडोर्समेंट कर रहे हैं। जिसमें कोका-कोला, डियोड और नाइक जैसे ब्रांड शामिल है।

Shubman Gill Brand Value 2025 : कितना है मिलता है पैसा?

रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल प्रति डील का लगभग 6 से 10 करोड़ रुपये मिलते हैं। एंडोर्समेंट से साल 2024 में शुभमन गिल की सालाना कमाई लगभग 40 करोड़ रुपये थी, लेकिन इस बार इसमें बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है।

Shubman Gill Brand Value 2025 : एशिया कप 2025 में दिखेगा गिल का जलवा

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने से पहले शुभमन गिल के नाम पर सबसे ज्यादा चर्चा हुई थी। उस वक्त बड़ा सवाल ये था कि क्या टी20 टीम में गिल को मौका मिलेगा और अगर मिलेगा तो किस नंबर पर वे बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे?

जिसका जवाब टीम का ऐलान होने के साथ मिल गया। एशिया कप 2025 के लिए शुभमन गिल को न सिर्फ टीम इंडिया में चुना गया, बल्कि उनको उपकप्तान भी बनाया गया। वहीं एशिया कप में गिल अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं।