UP Breaking News : ग्रेटर नोएडा । सिरसा चौराहे के पास पत्नी निक्की को जलाकर मार डालने के आरोपी विपिन का पुलिस ने एनकाउंटर किया है। विपिन के पैर में लगी गोली। विपिन के ऊपर अपनी पत्नी को जला कर मारने का आरोप।
मेडिकल कराने के दौरान उसने भागने की कोशिश की थी। ना वो पुलिस का सपोर्ट कर रहा था ना सही से जानकारी दे रहा था। पुलिस की जांच टीमें उसके परिवार के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए बनाई गई है। अबतक परिवार के लोग फरार हैं।
जानकारी के मुताबिक आरोपी विपिन ने पुलिस की पिस्टल छीनकर फरार होने की कोशिश की, उसी दौरान पुलिस ने भागते हुए विपिन के पैर में गोली मारी और उसको दबोच लिया।
घायल विपिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पेरिफेरल से 2 किलोमीटर पहले सिरसा चौकी एरिया में विपिन का एनकाउंटर हुआ है। कासना थाने के एसएचओ, सिरसा चौकी इंजार्च टीम में शामिल थे।