Rohit Sharma: नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम और टी20 के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। रोहित अभी क्रिकेट के मैदान से दूर हैं, फिर भी खबरों में हैं। कभी कहा जाता है कि रोहित शर्मा अब वनडे से भी रिटायरमेंट लेने जा रहे हैं तो कभी कहा जाता है कि रोहित को वनडे की कप्तानी से हटाया जा सकता है। यहां तक कि रोज रोज वनडे की कप्तानी के नए नए दावेदार भी सामने आ जाते हैं। इस बीच खुद रोहित शर्मा ने अपनी बात सामने रखी है। रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को थका देने वाला और चुनौतीपूर्ण करार दिया है।
Rohit Sharma: मुंबई में एक प्रोग्राम में हिस्सा लेने पहुंचे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा अब ना तो टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और ना ही टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया का हिस्सा हैं। साल 2024 में अपनी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। वहीं जब टीम इंडिया अभी कुछ ही दिन पहले टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड जाने की तैयारी कर रही थी, तब उन्होंने टेस्ट भी छोड़ने का फैसला किया। अब वे केवल वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं और अभी कप्तान भी हैं। अभी भारतीय टीम ज्यादा वनडे मैच नहीं खेल रही है, इसलिए रोहित भी एक्शन में नहीं हैं। इस बीच रोहित सोमवार को मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान पहुंचे और अपने दिल की बात कही।
Rohit Sharma: रोहित ने नहीं की अपने रिटायरमेंट और आगे की योजनाओं की चर्चा
कार्यक्रम के दौरान एक पैनल चर्चा का आयोजन किया गया, इसमें रोहित शर्मा ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट के लिए आपको तैयारी करनी होती है। यह ऐसा खेल है जिसमें आपको लंबे समय तक मैदान पर रहना होता है। टेस्ट में आपको पांच दिन तक खेलना होता है। मानसिक रूप से यह काफी चुनौतीपूर्ण होता और थका देने वाला होता है। साथ ही रोहित शर्मा ने ये भी जोड़ा कि सभी क्रिकेटर प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते हुए ही बड़े हुए हैं। इस दौरान हालांकि रोहित ने अपने टेस्ट रिटायरमेंट या फिर आगे की योजनाओं के बारे में कोई बात नहीं की।
Rohit Sharma: अक्टूबर में खेलते हुए नजर आ सकते हैं रोहित
भारतीय क्रिकेट टीम इसी साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने वाली है, जहां तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। अभी तक तो रोहित ही इसकी कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं। हां, अचानक कोई फेरबदल नहीं हुआ तो कमान उन्हीं के हाथ में रहेगी। यही वो सीरीज होगी, जब एक बार फिर से लंबे समय बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए दिखाई देंगे। क्या रोहित और कोहली, इस सीरीज के बाद भी खेलेंगे या फिर कुछ और फैसला लेंगे, ताकि वे साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेल सकें। इस पर जरूर सभी की नजर रहने वाली है।