Amroha News : द आर्यन्स में हुआ इंटर हाउस एथलेटिक मीट का आयोजन

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

Amroha News : अमरोहा। द आर्यंस जोया में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य पर बालक व बालिका वर्ग की अंतर सदन एथलेटिक्स मीट प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया । इस प्रतियोगिता में खेल प्रशिक्षकों की देखरेख में 100मीटर 200मीटर एवं 400 मीटर तथा रिले रेस कराई गई स यह अंतर सदन प्रतियोगिता कक्षा 9 व 10 मिडिल वर्ग और कक्षा 11 तथा 12 सीनियर वर्ग दो स्तरों पर आयोजित करायी गया।

amroha news photo
amroha news photo

प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य आदेश सिंह के द्वारा मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा के समक्ष पुष्पार्पित कर किया गया स 100 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग से मानसी, आरती और अनन्या, बालक वर्ग में वंश बांगा,भूविक एवं अश्विन क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे । 200 मीटर बालिका वर्ग में सीजल, आरती,और मान्या एवं बालक वर्ग में ऋतिक रहल, अमन पाल तथा मयंक क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे,400मीटर दौड़ में बालिका वर्ग से मानसी आशी और अक्षि तथा बालक वर्ग में तुषार भविष्य, अभिजीत और हर्ष क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे, तो वहीं रिले रेस में बालिका वर्ग से अतुल्य सदन से अंशिका, प्रज्ञा गिल, आराध्या, अनन्या, और बालक वर्ग में अगम्य सदन से रचित, अनंत, ऋतिक, जागृत आदि विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर प्रथम प्राप्त किया .

इस प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में अगम्य सदन से बालक वर्ग में शौर्य देओल तथा अर्नब, 200 मीटर में ऋतिक रहल, सक्षम, 400 मीटर में भविष्य पाल, समरान, रिले रेस में रचित अनंत, ऋतिक, जागृत, अग्रिम सदन से बालक वर्ग में 100 मीटर में आकाश,भूविक, 200 मीटर में गुरमीत,वैभव 400 मीटर दौड़ में श्रियांश तुषार,रिले रेस में आयस, यक्ष, प्रत्यक्ष एवं फैज़, बालिका वर्ग से 100मीटर में यशिका स्नेहा200मीटर में संस्कृत सीजल, 400मीटर में अक्षी, वृष्टि तथा रिले रेस में मानसी, जीविका, ग्रेसिका, पल्लवी, अग्रिम सदन से 100 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग से नाजिया, मानसी 200 मीटर में मान्या,कनक 400 मीटर में मानसी,प्रियांशी,रिले रेस में कशिश ज्योत्सना,मानसी एवं साफिया अतुल्य सदन से बालक वर्ग में मुकुल, आश्विन( 100मीटर) मयंक, कवि ( 200मीटर) अभिजोत, अयान (400मीटर) अंश, जसजीत, मयंक, अभिजोत (रिले रेस) व बालिका वर्ग में प्रज्ञा, आयुषी (100मीटर) समरीन, तन्वी (200मीटर) प्रज्ञा, अनन्या (400 मीटर) अंशिका, प्रज्ञा गिल, आराध्या, जानवी ( रिले रेस) अपराजित सदन से बालक वर्ग में प्रतीक चौधरी, वंश बांगा(100मीटर) लवीराज, अमन पाल (200मीटर) हर्ष, प्रज्ञा(400मीटर)अर्श, शौर्य, वंश, अमन पाल (रिले रेस) बालिका वर्ग में आरती, याक्षी(100मीटर)चारुल, ओजस्वी(200मीटर )आशी, ओजस्वी( 400 मीटर) रिले रेस में आरती, ओजस्वी, चारुल, याक्षी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभा लिया स निर्णायक समिति में खेल शिक्षक प्रतीक चौधरी तथा ऋषिका यादव गतिविधि प्रभारी जागृति कौशिक का सराहनीय योगदान रहा स इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आदेश सिंह ने विद्यार्थियों को खेल भावना से खेलने व खेल को अनिवार्य रूप से अपने जीवन में उतारने का संदेश दिया स विद्यालय प्रबंधक चौधरी हरपाल सिंह, अनिल कुमार सिंह तथा निदेशक अमन लिट्ट और गौरव चौधरी ने बताया कि खेल हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं,क्योंकि ये हमारे शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास को बढ़ाते हैं और हमें ऊर्जा से भर देते हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर प्रमाण पत्र भी प्रदान किए ।

इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में विद्यालय के समस्त स्टाफ सुनीता चौधरी, अजीत सिंह, ममता, जागृति कौशिक, शुभम शर्मा, विनीत कुमार शर्मा, सुमित चौधरी, प्रेरिता, शिवानी, रुकैया, रिया, अनिल कुमार, फुरकान सैफी, सचिन शर्मा, सोनू, रुचि सिंह, सचिन कुमार यादव, शिवम कुमार, खुशबू चौधरी, अभिषेक सुमन, रमनबाला, शैलजा चौधरी, आकाश शर्मा, आशीष दलवी, रूपाली शर्मा, विपिन कुमार, मोनिका, धीरज महलवार, अदिति, अनुज, स्वाती भार्गव, सुमित कुमार, राशि, अश्विनी, नाहिद नकवी, शिवानी गुप्ता, नीतू राज, शालिनी वर्मा, स्वाति चौधरी, रचना, हुमा बेबी आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।