Amroha News : अमरोहा। श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय में गणेश चतुर्थी के महापर्व पर आयोजित दस दिवसीय गणेशोत्सव-2025 के तीसरे दिन भजन संध्या, शोभायात्रा एवं नृत्य नाटिका का शानदार आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में छात्र-छात्राआंे एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग करते हुए ढोल नगाडों की थापन पर विघ्नहर्ता गणपति जी महाराज की पूजा अर्चना कर उनको उनके प्रिय मोदक का भोग अर्पित किया। इसके साथ ही पं0 रामनिवास शास्त्री एक उनकी टीम ने शानदार भजन संध्या प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को भाव विभोर कर दिया।

श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय के खेल परिसर स्थित गणेश पंडाल में गणेशोत्सव-2025 के तीसरे दिन आयोजित भजन संध्या एवं विशेष पूजा का शुभारम्भ संस्थापक अध्यश सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, डॉ0 सुप्रीति भटनागर, डॉ0 सचिन टूटू, डॉ0 बी0एस0 त्यागी आदि ने गणपति जी की वंदना करके किया।
इसके बाद आचार्य पं0 रामनिवास शास्त्री एवं टीम ने, घर में पधारो गजानन जी म्हारे घर में पधारो, गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया एवं सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे सरकार आये है, एवं सुन लो विनती दयानिधान समेत एक से बढकर एक भजन प्रस्तुत कर सभी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।
अपने सम्बोधन में संस्थापक अध्यश सुधीर गिरि ने कहा कि गणेश चतुर्थी/गणेशोत्सव का सिर्फ आध्यात्मिक/धार्मिक महत्व ही नहीं है, बल्कि यह हमें एकता, सदभाव एवं राष्ट्रप्रेम से भी जोड़ता है। गणेश पूजा का छात्र-छात्राओं के जीवन में विशेष महत्व है क्योकि विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की अराधना से छात्र जीवन में आने वाली बाधाऐं समाप्त हो जाती है एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
इस अवसर पर डीन मेडिकल संजीव भट्, डॉ0 अनुभव भटनागर, डॉ0 रोहन सुरैना, डॉ0 दीक्षान्त, डॉ0 प्रणव ठाकरे, डॉ0 मानसी, दीक्षांक, कार्यक्रम संयोजक अनिकेत पन्त, अभिषेक कटियार, वेदान्त पाटिल, आईना माथुर, हर्षवर्धन, मिहिर दावले, मेरठ परिसर से डॉ0 प्रताप, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।