Amroha News : जनपद अमरोहा के तहसील क्षेत्र हसनपुर के ग्राम सहेलिया में प्राथमिक शिक्षक मास्टर थान सिंह का परिवार रहता है। उनकी बेटी एनसीसी कैडेट शानू भारती का जोरदार स्वागत हुआ जो कि नेशनल स्तरीय थल सैनिक कैंप 2025 नई दिल्ली से प्रतिभाग कर घर लौटी । जिसने दिल्ली में 33 यूपी बटालियन अमरोहा के सौजन्य से आर्ट डिजाइन के लिए अपना हुनर दिखाया है।
बेटी के घर लौटने पर परिवार वालों में बेहद खुशी का माहौल देखने को मिला। एवं सर्वसमाज में बहुत ही खुशी का माहौल रहा । इस मौके पर ग्राम वासियों ने एवं अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ शाखा हसनपुर के पदाधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर एवं बाबा साहब की तस्वीर देकर सम्मानित किया एवं इसके घर आएं रिश्तेदारों ने भी उत्साहवर्धन के लिए प्रतीक चिन्ह देकर उत्साहवर्धन किया।तथा ग्राम प्रधान रोहित चौधरी ने भी घर आकर शुभकामनाएं दी । इससे बेटी को बहुत ही आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिली।
इस मौके पर अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ के शाखा अध्यक्ष रामवीरसिंह ने कहा कि तरक्की के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले बच्चों को समय समय पर प्रोत्साहित करने से निश्चित रूप से उनका उत्साह वर्धन करेंगे तो बेटियां पीछे नहीं रहेंगी । हम सभी को बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि बेटियां भी कामयाबी के क्षेत्र में अग्रणी रहें ।
इस मौके पर अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ हसनपुर के अध्यक्ष रामवीर सिंह, महासचिव विनोद कुमार गौतम, कोषाध्यक्ष करणवीर सिंह, मास्टर थान सिंह,मास्टर संजीव कुमार,चंद्रभान सिंह , ग्राम प्रधान रोहित चौधरी ,नेमपाल सिंह ,अर्जुन सिंह ,अनित कुमार ,प्रीतम सिंह, चौधरी चंद्रपाल सिंह, समरपाल सिंह,रघुवर सिंह आदि मौजूद रहे ।