Amroha News : पितृ अमावस्या के स्नानों को लेकर दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर लगा जाम

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

Jagruk youth news-Amroha News : अमरोहा । जनपद के दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे 9 पर ब्रजघाट गंगा धाम के पुल पर लगा कई किलोमीटर लंबा जाम, पितृ अमावस्या पर स्नान के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, भीषण जाम से थमी वाहनों की रफ्तार जाम मे लोग हुए परेशान।

amroha news

अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र के दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे-9 पर पितृ अमावस्या के अवसर पर ब्रजघाट गंगा धाम में स्नान करने पहुंचे लाखों श्रद्धालुओं के कारण दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग पर भीषण जाम लग गया। सुबह तड़के से ही हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ और वाहन चालकों की जल्दबाजी ने ट्रैफिक व्यवस्था को पूरी तरह से चरमराकर रख दिया।

 

जाम के चलते यात्रियों को घंटों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस-प्रशासन ने पहले से ही व्यवस्था की थी, लेकिन कई वाहन चालकों ने गलत लेन पकड़कर हालात और बिगाड़ दिए। फिलहाल पुलिसकर्मी मौके पर जाम को खुलवाने में जुटे हुए हैं, वहीं लोग अपने वाहनों को निकालने के लिए तरह-तरह के जतन करते नजर आ रहे हैं।