मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता
मुरादाबाद। एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे शहर को शर्मसार कर दिया है। महज 5 साल की एक नन्ही बच्ची के साथ हैवानियत भरा बलात्कार हुआ है, जिसने हर किसी को गुस्से और दुख से भर दिया। यह वारदात थाना कटघर क्षेत्र के पीतल नगरी श्याम देवी स्कूल के पास घटी, जहां आरोपी ने मासूम की जिंदगी को तबाह कर दिया।
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, SSP खुद पहुंचे मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी सतपाल अंतिल खुद फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस की टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई हैं, ताकि आरोपी का कोई सुराग मिल सके। फॉरेंसिक टीम और स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर बारीकी से जांच कर रही है, हर कोने को खंगाला जा रहा है। पीड़ित बच्ची को तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर उसकी हालत पर नजर रखे हुए हैं।
जल्द पकड़ा जाएगा दरिंदा :SSP
SSP सतपाल अंतिल ने साफ कहा कि आरोपी को जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में लाया जाएगा। कोई भी क्लू छोड़ा नहीं जा रहा, पूरी ताकत से छानबीन चल रही है। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है, लोग गुस्से में हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।
खबर अपडेट की जा रही है