मुरादाबाद में कोरियर कर्मचारी पर चाकू से हमला, नशेड़ियों का खौफनाक वीडियो वायरल

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता

मुरादाबाद। शहर के मझोला थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ट्रैकॉन कोरियर कंपनी के कर्मचारियों पर नशे में चूर युवकों ने जानलेवा हमला बोल दिया। शराब पीने और गाली-गलौज करने से मना करने पर गुस्साए दबंगों ने पहले तो पत्थरों की बौछार की, फिर एक कर्मचारी पर चाकू से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। यह खौफनाक मंजर कंपनी के बाहर लगे CCTV कैमरों में कैद हो गया, जिसने पुलिस को हमलावरों की पहचान करने में बड़ी मदद की।

रात के अंधेरे में मचा कोहराम

घटना शनिवार देर रात की है। ट्रैकॉन कोरियर कंपनी के कर्मचारी अपनी ड्यूटी निभा रहे थे, तभी कुछ नशेड़ी युवक कंपनी के बाहर जमा होकर शराब पीने लगे। वे राहगीरों को ताने मार रहे थे और गंदी-गंदी गालियां बक रहे थे। कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाते हुए उन्हें टोका और वहां से हटने को कहा। बस यही बात आग में घी डालने वाली साबित हुई। नशे में धुत युवक भड़क उठे और कर्मचारियों पर टूट पड़े। देखते ही देखते पत्थरों की बारिश शुरू हो गई। कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे, लेकिन एक कर्मचारी को दबोच लिया गया और उस पर चाकू से हमला कर दिया। उसके हाथ में गहरी चोट आई और खून बहने लगा।

इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग डर के मारे घरों में दुबक गए। किसी तरह किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन घुमाया। सूचना मिलते ही मझोला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। घायल कर्मचारी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि चोट गंभीर है, लेकिन खतरे से बाहर है।

CCTV ने खोले राज, पुलिस की तलाश तेज

सबसे बड़ी बात यह है कि कंपनी परिसर के बाहर लगे CCTV कैमरों ने पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया। पत्थर फेंकते युवक, चाकू चलाते गुंडे और भागते कर्मचारी – सब कुछ फुटेज में साफ दिख रहा है। पुलिस ने यह वीडियो कब्जे में ले लिया है और इसके आधार पर हमलावरों की शिनाख्त कर ली है। SHO मझोला ने बताया कि तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।

इलाके में पहले से आतंक

स्थानीय लोगों का कहना है कि ये युवक कोई नए नहीं हैं। आए दिन रात के समय कंपनी के बाहर शराब की महफिल सजाते हैं और राहगीरों के साथ अभद्रता करते हैं। कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन कोई स्थायी हल नहीं निकला। इस बार कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाई तो उनकी जान पर बन आई। लोगों में गुस्सा है कि आखिर कब तक ऐसे नशेड़ी इलाके की शांति भंग करते रहेंगे?

पुलिस अब गश्त बढ़ाने और रात के समय विशेष निगरानी रखने की बात कर रही है। साथ ही कंपनी प्रबंधन से भी कहा गया है कि सुरक्षा के इंतजाम और पुख्ता किए जाएं। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है और लोग अपने बच्चों को रात में बाहर निकलने से डर रहे हैं।