मुरादाबाद कमिश्नर ने सड़क हादसे रोकने का बनाया प्लान, हेलमेट न पहनने वालों की अब नहीं है खैर

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता

मुरादाबाद : सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ी मीटिंग हुई। मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में तीसरी मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कमिश्नरी सभागार में हुई। मीटिंग में कमिश्नर ने पूरे मंडल के सभी जिलों में मानक के मुताबिक जिला स्तर की सड़क सुरक्षा मीटिंग्स कराने के सख्त निर्देश दिए। संभाग के सभी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) को हादसों पर लगाम लगाने के लिए प्रभावी एक्शन लेने को कहा। उन्होंने साफ कहा कि बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालान काटा जाए, कोई रियायत नहीं।

कमिश्नर ने सभी ब्लैक स्पॉट्स पर शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म सुधार के ऑर्डर दिए। इसमें रोड मार्किंग, साइनेज, स्पीड टेबल पर मार्किंग वगैरह शामिल हैं। सोलेशियम स्कीम के तहत मिलने वाली मदद के बाकी केसों को जल्दी निपटाने को कहा। जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की मीटिंग्स भी मानक के अनुसार कराने के निर्देश दिए।

ब्लैक स्पॉट्स पर क्रेन-एम्बुलेंस, लाइटिंग की सख्त व्यवस्था

हादसों को कंट्रोल करने के लिए कमिश्नर ने एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी को मंडल के सभी मुख्य रोड्स पर क्रेन और एम्बुलेंस की पूरी व्यवस्था करने को कहा। सभी ब्लैक स्पॉट्स पर साइनेज, रिफ्लेक्टर, रंबल स्ट्रिप, ब्लिंकर लगवाने के ऑर्डर दिए। खास तौर पर सभी ब्लैक स्पॉट्स पर जल्द से जल्द लाइटिंग कराने को कहा। सड़क हादसों की संख्या, मौतों और घायलों को कम करने के लिए मंडल के सभी जिलों में प्रभावी एक्शन के निर्देश दिए।

मुरादाबाद में सोलेशियम स्कीम के ज्यादा केस लंबित हैं, इसलिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) को तुरंत निपटाने को कहा। मंडल के बाकी जिलों को भी लंबित केस जल्द क्लियर करने के ऑर्डर। पुलिस विभाग ने प्रवर्तन और सड़क सुरक्षा के विभिन्न केसों में ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने के लिए भेजे हैं, उन पर जरूरी एक्शन के निर्देश। जिन जिलों में पुलिस ने अभी तक लाइसेंस सस्पेंड के लिए नहीं भेजे, उन्हें तुरंत भेजने और अच्छी संख्या में सस्पेंड करने को कहा।

बिना सीट बेल्ट-हेलमेट, मोबाइल पर ड्राइविंग – अब नहीं चलेगा!

कमिश्नर ने कहा कि सड़क सुरक्षा के विभिन्न अपराधों जैसे बिना सीट बेल्ट या हेलमेट, ड्राइविंग के समय मोबाइल यूज, शराब पीकर गाड़ी चलाना, रॉंग साइड ड्राइविंग वगैरह में सख्त प्रवर्तन हो। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए गांवों में प्रोग्राम कराए जाएं। मंडल के सभी ब्लैक स्पॉट्स पर सुधार के लिए पहले भेजे प्रस्तावों को दोबारा भेजने के निर्देश। अनधिकृत या अवैध ई-रिक्शाओं पर लगाम लगाने के लिए सभी जिलों में थानावार अभियान चलाने को कहा। ई-रिक्शा या ई-ऑटो को हाईवे पर नहीं चलने देने के सख्त ऑर्डर। जिले में ई-रिक्शा जोन और ई-ऑटो जोनिंग की व्यवस्था करके सख्ती से पालन कराने को कहा।

तेज रफ्तार वाहनों, खासकर डंपरों के खिलाफ प्रभावी एक्शन के निर्देश। हादसों को रोकने के लिए रोड किनारे खड़े वाहनों पर कार्रवाई करने को कहा। दलपतपुर टोल प्लाजा, चंदौसी कट, सिहोराबाजे, छपरा मोड़, मनकरा मोड़, भदासना कट और सभी ब्लैक स्पॉट्स पर जल्द फ्लाईओवर बनाने के लिए एनएचएआई को निर्देशित किया।

मीटिंग में अपर आयुक्त प्रथम अरुण कुमार सिंह, अपर आयुक्त द्वितीय शशि भूषण, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ममता मालवीय, अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार, संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन संदीप कुमार पंकज, आरएम अनुराग यादव, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन आनंद निर्मल सहित मंडल के अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।