मुरादाबाद DM ने चीनी मिल वालों को लगाई कड़ी फटकार, गन्ना किसानों की समस्याओं का तुरंत हो हल

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता 

मुरादाबाद। जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बड़ी बैठक बुलाई। इस बैठक में मुरादाबाद जिले के साथ-साथ बाहर के उन चीनी मिलों के हेड और अध्यक्ष भी पहुंचे, जो यहां से गन्ना खरीदते हैं। जिला गन्ना अधिकारी, सहायक चीनी आयुक्त और सभी मिलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक का मकसद था – सड़क सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था, गन्ना खरीद को बिना रुकावट चलाना और सबसे बड़ी बात, पिछले पेराई सत्र 2024-25 का बकाया गन्ना मूल्य किसानों को जल्द दिलाना।

किसानों की हर शिकायत पर DM साहब सख्त

कृषक संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने जो-जो शिकायतें उठाई थीं, DM साहब ने उन्हें एक-एक करके सभी मिल वालों के सामने रखा और तुरंत समाधान के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा – अब कोई बहाना नहीं चलेगा, किसानों की हर समस्या फौरन हल होनी चाहिए।

गन्ना खरीद अब सुबह 8 से शाम 5 बजे तक अनिवार्य

DM ने आदेश दिया कि सभी चीनी मिलें अपने हर गन्ना क्रय केंद्र पर सुबह ठीक 8 बजे से शाम 5 बजे तक खरीद का काम जरूर करेंगी। तौल लिपिक को हर हाल में मौजूद रहना होगा। अगर कोई केंद्र बंद मिला या तौल करने वाला नहीं रहा तो सीधी कार्रवाई होगी।

घटतौली की शिकायत आएगी तो मिल पर भारी पड़ेगा

घटतौली की सबसे ज्यादा शिकायतें आ रही थीं। DM ने साफ कहा – हर क्रय केंद्र पर 5 क्विंटल का मानक बाट रखा जाए। रोजाना गन्ने का उठान हो, ताकि किसान का गन्ना खेत में पड़ा न रहे और अगले दिन तौल रुक न जाए। गन्ना निरीक्षक और सहायक चीनी आयुक्त लगातार छापेमारी करेंगे। कहीं भी घटतौली की शिकायत मिली तो संबंधित मिल के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

सड़क हादसों को रोकने के लिए नए सख्त नियम

सर्दियों में कोहरा बहुत पड़ता है और गन्ने से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली के एक्सीडेंट बढ़ जाते हैं। DM ने मिलों को चेतावनी दी – अब कोई भी गन्ना गाड़ी ओवरहाइट नहीं होगी। किसानों को भी समझाया जाए कि गाड़ी की ऊंचाई के हिसाब से ही गन्ना लादें। हर गाड़ी के पीछे रिफ्लेक्टर वाला लाल कपड़ा चारों कोनों से बंधा होना चाहिए, ताकि कोहरे में दूर से ही गाड़ी दिख जाए।

ठंड में किसानों को मिलेगी ये खास सुविधाएं

DM साहब ने कहा कि सर्दी में क्रय केंद्रों पर अलाव, किसान विश्राम शेड और साफ-सुथरे शौचालय की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। गन्ना वैरायटी को लेकर आने वाली शिकायतें भी तुरंत सुलझाई जाएं।

बकाया भुगतान नहीं हुआ तो मिल पर गाज

सबसे बड़ी बात – पेराई सत्र 2024-25 का बाकी गन्ना मूल्य। DM ने बिलारी चीनी मिल के महाप्रबंधक को साफ कहा – एक हफ्ते के अंदर हर किसान का बकाया भुगतान कर दो, कोई बहाना नहीं चलेगा। बाकी सभी मिलों को निर्देश दिया गया कि 2025-26 सत्र का भुगतान भी अब शुरू कर दो, देरी बर्दाश्त नहीं होगी।

बैठक में जिला गन्ना अधिकारी राम किशन, सहायक चीनी आयुक्त सालोक पटेल, अगवानपुर, बिलारी, बेलवाड़ा, रानी नांगल, असमौली, स्योहारा और मिल्क नारायणपुर चीनी मिलों के महाप्रबंधक (गन्ना) मौजूद रहे।