मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता
मुरादाबाद/अमरोहा। सोमवार देर रात मुरादाबाद के सिविल लाइंस इलाके से बदमाश जिस ATM मशीन को उखाड़कर ले गए थे, उसे महज कुछ घंटों बाद अमरोहा जिले के रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव अतरासी के जंगल में फेंक दिया। मंगलवार सुबह जब गांव वाले खेतों की ओर जा रहे थे, तो गन्ने के खेत में वो भारी-भरकम ATM मशीन पड़ी देखकर उनके होश उड़ गए। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और किसी ने फौरन पुलिस को खबर कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही रजबपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। थोड़ी देर में सर्किल ऑफिसर अभिषेक यादव भी वहां आ गए। उसी समय मुरादाबाद पुलिस से भी खबर आ चुकी थी कि उनके इलाके का ATM चोरी हो गया है। दोनों जिलों की पुलिस ने मिलकर कन्फर्म किया कि जंगल में मिली मशीन वही है जो मुरादाबाद से गायब हुई थी।
बदमाशों ने रातों-रात कैसे किया खेल? पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि बदमाश सोमवार रात करीब 3 बजे मुरादाबाद के सिविल लाइंस स्थित ATM को पूरी तरह उखाड़कर गाड़ी में लादकर फरार हो गए। मुरादाबाद पुलिस को इस चोरी की खबर मंगलवार सुबह ही लगी। लेकिन तब तक बदमाश ATM को लेकर हाईवे पार करते हुए अमरोहा की ओर पहुंच चुके थे। हाईवे से उतरकर उन्होंने कच्चा रास्ता लिया और गांव अतरासी से करीब 1 किलोमीटर दूर, मुख्य सड़क से लगभग 400 मीटर अंदर गन्ने के खेत में ATM फेंक दी। शायद उन्हें लगा कि यहां कोई जल्दी नहीं ढूंढ पाएगा।
अब पुलिस के हाथ लगी सबसे बड़ी क्लू – CCTV फुटेज! अमरोहा पुलिस ने फौरन हरियाणा बॉर्डर तक के टोल प्लाजा से रात 3 बजे से साढ़े 4 बजे तक का पूरा डेढ़ घंटे का CCTV फुटेज कब्जे में ले लिया है। इस फुटेज में बदमाशों की गाड़ी साफ दिख रही है। पुलिस का दावा है कि जिस तरह से बदमाश हाईवे पर टोल पार करते दिख रहे हैं, उससे उनका रूट एकदम क्लियर हो गया है। अब सिर्फ गाड़ी का नंबर और बदमाशों की शिनाख्त बाकी है।
पुलिस ने तीन स्पेशल टीमें गठित कर दी हैं जो अलग-अलग दिशाओं में छानबीन कर रही हैं। एक टीम टोल प्लाजा की फुटेज से गाड़ी का पीछा कर रही है, दूसरी टीम अतरासी से अमरोहा और हसनपुर की तरफ जा रहे रास्तों के CCTV खंगाल रही है, तो तीसरी टीम गजरौला के चौपला चौराहे और गढ़ टोल प्लाजा की फुटेज चेक कर रही है।
क्या बदमाश पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहे थे? पुलिस को शक है कि बदमाश जानबूझकर ATM को जंगल में फेंककर पुलिस को कन्फ्यूज करना चाहते थे। अतरासी से दो रास्ते निकलते हैं – एक सीधे अमरोहा और फिर बिजनौर की तरफ, दूसरा हसनपुर की ओर। हो सकता है बदमाश अमरोहा-बिजनौर की तरफ भागे हों या फिर ATM फेंककर वापस हाईवे पर लौट आए हों। पुलिस दोनों ही संभावनाओं पर काम कर रही है।
फिलहाल ATM मशीन को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। मशीन में कितना कैश था या कैश निकाला गया या नहीं, इसकी भी जांच चल रही है। लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि बदमाशों की गाड़ी अब CCTV में कैद हो चुकी है और पुलिस का दावा है कि 24-48 घंटे में ये शातिर गिरोह पुलिस की गिरफ्त में होगा।
लोगों में चर्चा है कि इतनी भारी मशीन को रात में उखाड़कर इतनी दूर ले जाना और फिर फेंक देना – ये कोई आम चोरों का काम नहीं लगता। शायद कोई प्रोफेशनल गिरोह हो सकता है। अब देखना ये है कि पुलिस कितनी जल्दी इन बदमाशों को पकड़ पाती है।
- 200 मीटर गहरी खाई में गिरी बरातियों की कार, 5 लोगों की मौत
- Uttarkashi: कार खाई में गिरने से एक महिला की मौत, पांच गंभीर घायल
- Uttarakhand Weather : कल से बदलेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी के आसार ठंड में भी होगा इजाफा
- खटीमा में मुख्यमंत्री धामी का किसानों ने किया जोरदार स्वागत
- उत्तराखंड सरकार ने गन्ना किसानों को राहत देते हुए गन्ने के समर्थन मूल्य में की ₹30 प्रति क्विंटल की वृद्धि