मुरादाबाद में महिला से ननदोई ने किया रेप, पति-सास-ससुर ने पीटा-धमकाया

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now
मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता 

मुरादाबाद। शादी के चंद महीनों बाद ही एक नवविवाहिता के साथ जो कुछ हुआ, उसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे। महिला ने अपनी ससुराल के नौ लोगों पर इतने गंभीर आरोप लगाए हैं कि पुलिस भी हक्की-बक्की रह गई। सबसे बड़ा झटका ये कि रेप करने का आरोप लगाया है खुद ननदोई पर, जबकि पति, सास, ससुर, देवर-ननद तक ने मिलकर उसे प्रताड़ित करने और चुप रहने की धमकी देने का इल्ज़ाम है।

कौन है पीड़िता और क्या हुआ उसके साथ

मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 23 साल की नवविवाहिता ने अपने ननदोई (पति की बहन का पति) पर दुष्कर्म का सनसनीखेज आरोप लगाया है। इसके साथ ही उसने अपने पति, सास, ससुर, दो देवर, दो ननद और ननदोई समेत कुल नौ ससुरालियों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है।

महिला ने बताया कि उसकी शादी 3 दिसंबर 2023 को बुलंदशहर जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक से धूमधाम से हुई थी। शुरू से ही ससुराल वाले दहेज के लिए ताने मारने लगे।

कब और कहाँ हुई वारदात

महिला के मुताबिक, मई 2024 के पहले सप्ताह में एक दिन वह घर में बिल्कुल अकेली थी। पति और बाकी लोग कहीं बाहर गए थे। इसी मौके का फायदा उठाते हुए उसका ननदोई घर में घुस आया और जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया।

जब पीड़िता ने रोते-चीखते यह बात अपने पति और ससुराल वालों को बताई तो उल्टा सभी उस पर ही बरस पड़े। आरोप है कि पति ने थप्पड़ मारे, सास-ससुर ने गालियाँ दीं और सबने मिलकर कहा – “मुँह बंद रखो वरना जान से मार देंगे।”

क्यों बनाया निशाना? दहेज का लालच

शादी के बाद से ही ससुराल वाले उस पर 25 लाख रुपये नकद, एक लग्जरी कार और एक प्लॉट लाने का दबाव बना रहे थे। महिला का मायका इतना अमीर नहीं था कि ये मांगें पूरी कर सके। न मांग पूरी हुई तो शुरू हो गई रोज की मारपीट और ताने। फिर मौका देखकर ननदोई ने सबसे घिनौना कदम उठा दिया।

कैसे सामने आया पूरा मामला?

लगातार प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता किसी तरह मायके भाग आई। मायके वालों को सारी बात बताई तो सबके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। फिर बिना देर किए वह सीधे सिविल लाइंस थाने पहुंची और लिखित शिकायत दे दी।

सिविल लाइंस थाना प्रभारी लखपत सिंह ने बताया, “महिला की तहरीर मिलते ही हमने तुरंत नौ लोगों के खिलाफ   तमाम गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी होगी।”