मुरादाबाद-यू-डाइस प्लस के आधार पर RTI पोर्टल पर मैपिंग के दिये निर्देश

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

मयंक त्रिगुण, ब्यूरो

मुरादाबाद। मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धारा-12(1)(ग) के अंतर्गत आने वाले गैर-सहायतित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2026-27 की प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ होने से पूर्व आवश्यक तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई।

यू-डाइस प्लस के आधार पर आरटीई पोर्टल पर मैपिंग के निर्देश

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धारा-12(1)(ग) के अंतर्गत आने वाले समस्त गैर-सहायतित मान्यता प्राप्त विद्यालयों की मैपिंग UDISE PLUS पोर्टल के आधार पर आरटीई-25 पोर्टल पर समयबद्ध रूप से पूर्ण कराई जाए, ताकि प्रवेश प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।

खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने विकास खण्ड में विद्यालयों की मैपिंग एवं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि इस संबंध में प्रमाण पत्र तैयार कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराया जाए।

बंद हो चुके विद्यालयों को पोर्टल से हटाने के आदेश

बैठक के दौरान सीडीओ ने निर्देश दिए कि आरटीई-25 पोर्टल पर दर्ज ऐसे विद्यालय, जो वर्तमान में बंद हो चुके हैं, उन्हें प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ होने से पूर्व पोर्टल से हटाया जाए, जिससे पात्र छात्रों को सही विकल्प उपलब्ध हो सकें।

अधिकारियों एवं स्कूल प्रबंधन की रही सहभागिता

बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री विमलेश कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र एवं बिलारी, जिला समन्वयक (सामुदायिक सहभागिता) के साथ-साथ प्रमुख विद्यालयों—सी.एल. गुप्ता वर्ल्ड स्कूल, सेंट मीरा एकेडमी, आर्यन इंटरनेशनल स्कूल सहित अन्य विद्यालयों के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।