मयंक त्रिगुण, ब्यूरो चीफ
बता दें कि अमर सिंह चहल आईजी की पोस्ट से रिटायर हो चुके हैं। इतनी सीनियर पोस्ट पर काम करने वाले शख्स का ये कदम, पुलिस विभाग के भी गले से नीचे नहीं उतर रहा है।
amar-singh-chahal-ips-पटियाला: पंजाब के पूर्व IPS अधिकारी अमर सिंह चहल ने कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास किया है। वे पटियाला स्थित अपने घर में गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले। उन्होंने खुद को गोली मार ली, फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें ऑनलाइन फ्रॉड से हुई भारी आर्थिक हानि और परेशानी का जिक्र है।
पटियाला SSP ने दी ये जानकारी
पटियाला SSP वरुण शर्मा ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चहल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है और डॉक्टर उन्हें बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
अमर सिंह चहल 2015 के फरीदकोट गोलीकांड मामले में आरोपी थे। पंजाब पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने 2023 में इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल सहित कई पुलिस अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें चहल का नाम भी शामिल था।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है
पहले भी इस तरह के मामले सामने आए हैं, जिसमें देखा गया है कि सीनियर पुलिस अधिकारियों ने खुद ही अपनी जिंदगी खत्म कर ली। हरियाणा के सीनियर पुलिस अधिकारी वाई. पूरन कुमार ने भी चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने 8 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा था, जिसमें उन्होंने खुदकुशी के लिए DGP, ADGP और SP रैंक के 10 अफसरों को जिम्मेदार ठहराया था। ये मामला काफी सुर्खियों में रहा था और इसकी हाईलेवल की जांच शुरू की गई थी।
- Moradabad Crime News : मुरादाबाद में रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात, हाईवे पर मिली युवक की सिर कटी लाश
- Video-Amroha में महाराज ने इतनी ठंड में कांपते शरीर से की 108 कलशों के स्नान की तपस्या शुरू
- Weather-updates-ठंड की चपेट में उत्तर भारत, जानें अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम
- YouTube पर देखकर प्रेग्नेंट महिला का किया ऑपरेशन, हुई मौत
- अयोध्या में राम मंदिर के इस परिसर में शख्स पढ़ रहा था नमाज, हिरासत में लिया आरोपी