Moradabad : VHP–बजरंग दल का बांग्लादेश के विरोध में ज़ोरदार प्रदर्शन

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

मयंक त्रिगुण, ब्यूरो चीफ

Moradabad : सदर थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को उस वक्त इंपीरियल चौराहा चर्चा का केंद्र बन गया, जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकत्र हो गए।

बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के पहुंचते ही पूरा चौराहा नारेबाजी से गूंज उठा और बांग्लादेश के खिलाफ पुतला दहन कर आक्रोश जताया गया। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस अलर्ट रही। प्रदर्शन की पूर्व सूचना के चलते पुलिस प्रशासन पहले से ही सतर्क नजर आया। सदर कोतवाल प्रभारी राजेश कुमार सिंह सहित भारी पुलिस बल व अतिरिक्त फोर्स को मौके पर तैनात किया गया। बैरिकेडिंग कर भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया। हालांकि प्रदर्शन के दौरान कुछ समय के लिए तनावपूर्ण स्थिति भी बनी। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की धक्का-मुक्की के बाद हालात पर काबू पा लिया गया।

नारेबाजी और पुतला दहन से गरमाया माहौल
प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए और हिंदू समाज पर हो रहे कथित अत्याचारों को तत्काल रोकने की मांग की। पुतला दहन के दौरान कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा, जिसे बाद में पुलिस ने सामान्य कराया।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हस्तक्षेप की मांग
प्रदर्शन कर रहे संगठनों का कहना था कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के साथ लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसे लेकर देशभर में आक्रोश है। उन्होंने भारत सरकार से कूटनीतिक और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर ठोस कदम उठाने की मांग की है।

जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र गौ रक्षा प्रमुख राजकमल गुप्ता ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदू समाज के साथ जो अत्याचार हो रहे हैं, उनके खिलाफ आज बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद सड़कों पर उतरी है। हम बांग्लादेश सरकार से मांग करते हैं कि वह तुरंत ऐसे मामलों को रोके और हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे। अगर यह सिलसिला नहीं रुका तो हमारा विरोध और व्यापक होगा। बजरंग दल कार्यकर्ताओं का यह प्रदर्शन हिंदू समाज की आवाज़ उठाने के लिए किया गया है। हम चाहते हैं कि बांग्लादेश में हो रही घटनाओं पर दुनिया का ध्यान जाए और पीड़ितों को न्याय मिले।