SDO की बोलेरो पर पलटा बुरादे से भरा ट्रक, चालक की दर्दनाक मौत, रोंगटे खड़े कर देगा Video

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

मयंक त्रिगुण, ब्यूरो चीफ

Rampur Road Accident News: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में रविवार की शाम एक ऐसा हृदयविदारक सड़क हादसा हुआ, जिसने देखने वालों की रूह कंपा दी। दिल्ली-नैनीताल हाईवे-87 पर स्थित पहाड़ी गेट चौराहे के पास लकड़ी के बुरादे (भूसे) से लदा एक अनियंत्रित ट्रक बिजली विभाग के एसडीओ (SDO) की बोलेरो कार पर पलट गया। इस भीषण दुर्घटना में बोलेरो चालक की मौके पर ही बेहद दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे का लाइव वीडियो आया सामने

हादसे का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बिलासपुर की ओर जा रहा ट्रक दूसरी साइड मुड़ने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान ट्रक अचानक डिवाइडर पर चढ़ गया और अपना संतुलन खोते हुए पास से गुजर रही बोलेरो कार को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक का वजन इतना ज्यादा था कि बोलेरो पूरी तरह पिचक गई।

सिर चपटा हुआ और रीढ़ की हड्डी के हुए टुकड़े

हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बोलेरो चालक फिरासत (54 वर्ष) का शरीर ट्रक और गाड़ी के बीच इस कदर दब गया कि उनका सिर चपटा हो गया。 मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक की रीढ़ की हड्डी के कई टुकड़े हो गए और शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से ट्रक और बोलेरो को सड़क से हटवाया और शव को बाहर निकाला।

बाल-बाल बचा बाइक सवार

जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय सड़क पर काफी आवाजाही थी। ट्रक जब बोलेरो पर पलटा, तो उसके बगल से गुजर रहा एक बाइक सवार चमत्कारिक रूप से बच गया। यदि ट्रक थोड़ा और झुकता, तो हताहतों की संख्या बढ़ सकती थी।

प्रशासनिक कार्रवाई और यातायात बाधित

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई。 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। नैनीताल रोड पर बिजलीघर के सामने हुए इस हादसे के कारण हाईवे पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया।

सावधानी की अपील

पहाड़ी गेट चौराहे पर होने वाले इस तरह के हादसे भारी वाहनों की तेज गति और मोड़ पर लापरवाही का नतीजा हैं। स्थानीय निवासियों ने इस चौराहे पर यातायात सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे दर्दनाक हादसों को रोका जा सके।