मयंक त्रिगुण, ब्यूरो चीफ
Strange Theft in Kota: राजस्थान के कोटा से चोरी की एक ऐसी अजीबोगरीब वारदात सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई दंग है। यहाँ एक चोर चोरी के इरादे से घर में घुसा तो सही, लेकिन निकलने का रास्ता उसके लिए मुसीबत बन गया। भागने की कोशिश में वह घर के एग्जॉस्ट फैन के छेद में ऐसा फंसा कि उसे निकालने के लिए खुद पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।
खाटू श्याम जी गए थे घर वाले, पीछे से पड़ गई ‘सेंध’
घटना कोटा के एक रिहायशी इलाके की है, जहाँ एक परिवार खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए घर में ताला लगाकर बाहर गया हुआ था। घर को सूना देख चोरों ने हाथ साफ करने की योजना बनाई। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
एग्जॉस्ट के छेद में फंसा चोर, साथी हुए फरार
चोरी के दौरान गिरोह का एक सदस्य घर के अंदर दाखिल हुआ। जब वह बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था, तभी वह रसोई के एग्जॉस्ट फैन (Exhaust Fan) के छेद में बुरी तरह फंस गया। विडंबना यह रही कि पकड़े जाने के डर से उसके साथी उसे उसी हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए।
परिवार के लौटने पर हुआ खुलासा
जब परिवार दर्शन कर वापस लौटा और घर का ताला खोला, तो दीवार के छेद में फंसे इंसान को देखकर उनके होश उड़ गए। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद दीवार के छेद में फंसे चोर को बाहर निकाला और उसे हिरासत में ले लिया।
पुलिसकर्मी की कार चलाता है आरोपी
पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच में आरोपी की पहचान पवन के रूप में हुई है। हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी पवन एक पुलिसकर्मी की कार चलाने का काम करता है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और फरार साथियों की तलाश के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले की मुख्य बातें (Highlights)
| विवरण | जानकारी |
| स्थान | कोटा, राजस्थान |
| वारदात | घर में चोरी की कोशिश |
| ट्विस्ट | चोर एग्जॉस्ट के छेद में फंसा |
| आरोपी | पवन (पुलिसकर्मी का ड्राइवर) |
| वर्तमान स्थिति | पुलिस हिरासत में, जांच जारी |
- पति को प्राइवेट पार्ट दबाकर मारा फिर फैमिली के लिए बनाई चाय
- Moradabad News : मुरादाबाद के हिंदू कॉलेज में छात्र को जिंदा जलाने की कोशिश!
- Moradabad News : मुरादाबाद में GST और इनकम टैक्स का बड़ा धमाका
- Moraddabad weather today-मुरादाबाद सहित इन जिलों में आने वाले दिनों में ओर बड़ेगी सर्दी
- Moradabad Fire: कटघर रेलवे स्टेशन के पास ‘तांडव’, धू-धू कर जलीं गाड़ियां देखें वायरल वीडियो