Amroha Raid Update : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। धनौरा क्षेत्र के भानपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास संचालित एक अवैध गेस्ट हाउस पर प्रशासन ने छापेमारी कर उसे सील कर दिया है। कार्रवाई के दौरान मौके से दो जोड़ों को पकड़ा गया है, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
मोहल्लेवासियों की शिकायत पर हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई चौपला चौकी क्षेत्र के जी.एस. गेस्ट हाउस (G.S. Guest House) पर की गई। स्थानीय मोहल्लेवासी लंबे समय से इस गेस्ट हाउस में हो रही संदिग्ध गतिविधियों को लेकर शिकायत कर रहे थे। लोगों का आरोप था कि यहाँ बिना किसी वैध आईडी और नियमों के लोगों को कमरे दिए जा रहे थे, जिससे मोहल्ले का माहौल खराब हो रहा था।
एसडीएम और सीओ ने भारी पुलिस बल के साथ मारा छापा
शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम विभा श्रीवास्तव और सीओ अंजलि कटारिया पुलिस बल के साथ अचानक गेस्ट हाउस पहुंचीं।
- चेकिंग के दौरान खुलासा: जब टीम अंदर पहुंची तो वहां दो जोड़े मौजूद मिले।
- बिना कागजों के चल रहा था कारोबार: जांच में पाया गया कि गेस्ट हाउस के पास संचालन के लिए जरूरी वैध अनुमति (सराय एक्ट या अन्य लाइसेंस) नहीं थी।
मौके पर ही गेस्ट हाउस को किया गया सील
नियमों के खुले उल्लंघन और अवैध रूप से संचालित होने के कारण प्रशासनिक टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जी.एस. गेस्ट हाउस को सील कर दिया। पकड़े गए जोड़ों से पुलिस पूछताछ कर रही है और संचालक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
एसडीएम धनौरा, विभा श्रीवास्तव का बयान (बाइट)
“हमें भानपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित एक गेस्ट हाउस के संबंध में शिकायतें मिल रही थीं। आज की गई छापेमारी में पाया गया कि गेस्ट हाउस बिना किसी अनुमति के चल रहा था। मौके से दो जोड़ों को भी पकड़ा गया है। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर गेस्ट हाउस को सील कर दिया गया है। अवैध गतिविधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।”
- Moradabad Fire: कटघर रेलवे स्टेशन के पास ‘तांडव’, धू-धू कर जलीं गाड़ियां देखें वायरल वीडियो
- Moradabad Accident : कोहरे के कहर ने उजाड़ दिए तीन घर अज्ञात वाहन ने बाइक को रौंदा, 2 दोस्तों की मौके पर मौत
- Nainital Road Accident : नैनीताल में बड़ा हादसा, रामपुर के पर्यटकों की कार 50 मीटर गहरी खाई में गिरी
- Moradabad News Today : सिपाही के साथ अपनों ने ही किया ‘खेल’, पत्नी और ससुरालियों ने हड़पी लाखों की रकम
- The Aryans School Amroha : ‘द आर्यन्स’ जोया में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के मेधावी छात्र सम्मानित