Realme 11 Pro Series होने जा रही लांच, नये फीचर्स के साथ इतनी होगी कीमत
Realme 11 Pro सीरीज ग्लोबल मार्केट के बाद अब भारत में लॉन्च होने को पूरी तरह से तैयार है।

Realme 11 Pro सीरीज ग्लोबल मार्केट के बाद अब भारत में लॉन्च होने को पूरी तरह से तैयार है। Realme India ने हाल ही में कंफर्म किया था कि यह सीरीज भारत में अगले महीने यानी जून में दस्तक देगी। वहीं, अब इसकी लॉन्च डेट ऑनलाइन लीक हो गई है।
Realme 11 Pro सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट रिवील
Sudhanshu Ambhore ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए Realme 11 Pro सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट रिवील की है। टिप्सटर की मानें, तो यह सीरीज भारत में 8 जून 2023 को लॉन्च होगी। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि इस सीरीज के साथ कंपनी Realme Buds Air 5 Pro (TWS) को भी लेकर आने वाली है।
Jio के इस प्लान से जमकर चलाये नेट, रोजाना मिल रहा 2.5 GB डेटा
हालाँकि कंपनी ने इस सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। हालांकि, यह पुष्टि जरूर कर दी गई है कि यह सीरीज भारत में अगले महीने जून में लॉन्च होगी। जैसे कि हमने बताया भारत लॉन्च से पहले रियलमी 11 प्रो सीरीज 5जी ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुकी है। इस सीरीज में कंपनी ने Realme 11 5G, Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं।
कैसे है Realme 11 Pro+ के Specifications
अगर हम इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ग्लोबल वेरिएंट में 6.7 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसका रेजलूशन 1080×2412 पिक्सल है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ अधिकतम 12GB RAM और 1TB तक की स्टोरेज मिलेगी। यह फोन Android 13 बेस्ड RealmeUI 4.0 पर काम करता है।
कैसा है कैमरा
अगर इस स्मार्टफोन सीरीज़ के कैमरा की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 200MP का है, जिसमें OIS सपोर्ट दिया गया है। सेकेंडरी कैमरा 8MP और तीसरा कैमरा 2MP का शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी और उसके साथ 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।