Vivo Y78 5G 12GB RAM के साथ होगा लांच, जानिए कीमत

 
Vivo Y78 5G

 Vivo वाय-सीरीज के नए डिवाइस Vivo Y78+ 5G को ग्लोबल मार्केट में उतारने की योजना बना रही है। इस ही बीच अपकमिंग मोबाइल को गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जहां से इसके कुछ महत्वपूर्ण फीचर का पता चला है। आपको बता दें कि Vivo Y78+ 5G को गीकबेंच से पहले भी कई सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर देखा जा चुका है।

Vivo Y78+ 5G में दिया गया है इतने GB RAM


आपको बताते चले कि माय स्मार्टप्राइस की एक रिपोर्ट के अनुसार Vivo Y78+ 5G स्मार्टफोन गीकबेंच पर मॉडल नंबर V2271A का साथ अवेलेबल है। लिस्टिंग के अनुसार, इस फोन को क्वालकॉम के Snapdragon 695 चिपसेट और 12GB रैम के साथ जल्द लॉन्च किया जाएगा।

कितना है STORAGE


इतना ही नहीं इसमें 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। वहीं, यह फोन Android 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करेगा। पिछली लिस्टिंग की मानें, तो डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी से लैस हो सकता है।

इस स्मार्टफोन की वेबसाइट पर मिले इतने प्वाइंट


रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि वीवो वाय 78 प्लस स्मार्टफोन को गीकबेंच पर सिंगल कोर में 670 प्वाइंट और मल्टी-कोर में 1976 प्वाइंट मिले हैं।

जानिए कब तक हो सकता है लॉन्च और कितनी होगी कीमत


वीवो की ओर से अभी तक Y78+ 5G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग या फिर कीमत के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया गया है। लेकिन पिछले दिनों आई लीक्स में कहा जा रहा है कि इस हैंडसेट को जून में पेश किया जाएगा और इसकी कीमत 30 हजार से कम होने की संभावना है।


Vivo T2 5G की DETAIL


याद दिला दें कि वीवो ने हाल ही में Vivo T2 5G को भारत में लॉन्च किया था। इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। इस बजट सेगमेंट के मोबाइल में 6.38 इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले और Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4500mAh की बैटरी मिलती है, जो 44W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा, फोन में 64MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का सेल्फी कैमरा मौजूद है।

From Around the web