गौतम गंभीर ने मोहम्मद शमी को लेकर दिया बड़ा बयान, फैंस हुए निराश

Gautam gambhir :  नई दिल्ली। मैच के बाद स्टार स्पोर्टस से बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने कहा कि शमी में असाधारण प्रतिभा है और वह क्लास प्लेयर हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट को शुरुआत से ही उन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाना चाहिए था.गंभीर ने आगे कहा कि भले ही टीम इंडिया अपने पहले चारों मैच जीत चुकी थी, इसके बावजूद उन मैचों में शमी को भी टीम का हिस्सा बनाया जा सकता था. साथ ही गंभीर ने यह भी पूछा कि हार्दिक के टीम में वापस आने के बाद शमी को मौका मिलेगा या नहीं?
 
gautam gambhir

Photo Credit: jynews

Gautam gambhir :  नई दिल्ली। मैच के बाद स्टार स्पोर्टस से बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने कहा कि शमी में असाधारण प्रतिभा है और वह क्लास प्लेयर हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट को शुरुआत से ही उन्हें प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाना चाहिए था.गंभीर ने आगे कहा कि भले ही टीम इंडिया अपने पहले चारों मैच जीत चुकी थी, इसके बावजूद उन मैचों में शमी को भी टीम का हिस्सा बनाया जा सकता था. साथ ही गंभीर ने यह भी पूछा कि हार्दिक के टीम में वापस आने के बाद शमी को मौका मिलेगा या नहीं?

21वां मैच कई वजहों से चर्चा में रहा है

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 21वां मैच कई वजहों से चर्चा में रहा. टीम इंडिया ने बल्ले के साथ गेंद से भी बेहतर परफॉर्म करते हुए न्यूजीलैंड को मात दी. इस जीत में दो खिलाड़ियों को अहम रोल रहा. एक विराट कोहली और दूसरे मोहम्मद शमी. विराट की पारी ने टीम इंडिया को जीत की दहलीज के बिल्कुल नजदीक पहुंचाया तो मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 300 का स्कोर नहीं बनाने दिया.


विराट कोहली की 95 रनों की पारी की हर तरफ चर्चा


मैच के बाद विराट कोहली की 95 रनों की पारी की हर तरफ चर्चा है. लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और उनके 49वां शतक बनाने से चूकने पर दुख भी जता रहे हैं. वहीं शमी को भी खूब वाहवाही मिल रही हैं. उनकी तारीफ करने वालों में पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर शामिल हैं. उन्होंने शमी को लेकर अपनी राय रखी है. कहा है कि मोहम्मद शमी को रविवार से पहले हुए मैचों में भी खिलाया जाना चाहिए था.
हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे

यह भी पढ़ें :  टीम से बाहर रखे जाने पर शमी ने कहा कुछ ऐसा, सुनकर हर फैन की आंखों में आए आंसू

बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे. उनकी वापसी को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड जैसी तगड़ी टीम के खिलाफ शमी को उतारने का फैसला किया गया जो सही साबित हुआ. शमी ने मौके पर चौका मार कर ‘पंजा’ लगा दिया. मतलब 10 ओवरों में 54 रन देकर 5 विकेट चटकाए. शमी मैच में अपनी पहली ही गेंद पर न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ विल यंग को बोल्ड कर दिया.

इसके बाद उन्होंने फॉर्म में चल रहें रचिन रविन्द्र सहित 4 और बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. एक समय बड़ा स्कोर बनाती दिख रही न्यूज़ीलैंड की टीम को शमी ने बाकी गेंदबाजों के साथ मिलकर 273 रन पर समेट दिया.इस जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया टॉप पर आ गई है. वो वर्ल्ड की इकलौती टीम है जिसने अब तक एक भी मैच नहीं हारा है.

यह भी पढ़ें : Recharge plan : दिवाली ऑफर में करें रिचार्ज, फ्री चलाये नेट

यह भी पढ़ें :अक्षरा सिंह की कमरिया पर फिसले पवन सिंह, यकीन नहीं तो देखे वीडियो

From Around the web