India vs Bangladesh : कप्तान रोहित शर्मा एक और रिकॉर्ड बनाने से चुके, फैंस को थी बड़ी उम्मीद

India vs Bangladesh : पुणे।रोहित शर्मा ने शुरू से ठीक खेल रहे थे माना जा रहा था की एक नया रिकॉर्ड बनायेंगे पर वे हो नहीं सका वे 48 रन पर ही आउट हो गये। फैंस को इस मैंच में कई और उम्मीदें थी जो पूरी नहीं हो सकी। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन बनाए। बांग्लादेश ने भारत के सामने 257 रन का लक्ष्य रखा है। 
 
Rohit Sharma

India vs Bangladesh : पुणे। रोहित शर्मा ने शुरू से ठीक खेल रहे थे माना जा रहा था की एक नया रिकॉर्ड बनायेंगे पर वे हो नहीं सका वे 48 रन पर ही आउट हो गये। फैंस को इस मैंच में कई और उम्मीदें थी जो पूरी नहीं हो सकी। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन बनाए। बांग्लादेश ने भारत के सामने 257 रन का लक्ष्य रखा है। 

भारत को पहला झटका


भारतीय टीम को 88 के स्कोर पर पहला झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा 40 गेंदों पर 48 रन बनाकर आउट हुए और फिफ्टी से चूक गए। उन्होंने 40 गेंद में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। हसन महमूद की बॉल पर रोहित बाउंड्री पर कैच आउट हुए।

भारत का स्कोर 50 रनों के पार


भारत ने 50 रनों का स्कोर पार कर लिया है। भारतीय टीम के लिए ओपनर रोहित शर्मा (37) और शुभमन गिल (26) ने शानदार शुरुआत दी है। फिलहाल, भारतीय टीम का स्कोर- 63/0 (10)

rohit-sharma

भारत की बल्लेबाजी शुरू


भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की है। दो ओवर के बाद भारत का स्कोर 14/0 है।

भारत को मिला 257 रनों का टारगेट


बांग्लादेश ने भारत को जीत के लिए 257 रनों का टारगेट दिया है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 256 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 66 रन लिटन दास ने बनाए। वहीं, तंजिद हसन ने 51 रन की पारी खेली। अंत में महमुदुल्लाह ने 46 रन की पारी खेल टीम का स्कोर 250 रन के करीब पहुंचाया। मुश्फिकुर रहीम ने 38 रन का योगदान दिया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट झटके। जबकि शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।

rohit sharma

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप शेड्यूल

  • 8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई (टीम इंडिया 6 विकेट से जीती)
  • 11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली (टीम इंडिया 8 विकेट से जीती)
  • 14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद (टीम इंडिया 7 विकेट से जीती)
  • 19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
  • 22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
  • 29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
  • 2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
  • 5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
  • 12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

From Around the web