Mohammad Shami : अमरोहा के लाल ने वर्ल्ड कप में रच दिया इतिहास, इस रिकॉर्ड से बन गए नंबर 1 गेंदबाज
Mohammad Shami : अमरोहा के लाल ने वर्ल्ड कप में रच दिया इतिहास जी है हम बात कर रहे मोहम्मद शमी जिसने वर्ल्ड कप के तीन मैंचों में बना दिया बड़ा रिकॉर्ड। वर्ल्ड कप में अबतक के सबसे ज्यादा विकट लेने वाले नंबर 1 गेंदबाज बन गये है। इनके शानदार प्रदर्शन से देश में तो खुशी का मौहल है वहीं अमरोहा में क्रिकेट प्रेमियों खास उत्साह है।
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के तीन मैच खेलते हुए इतिहास रच दिया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को पांच विकेट लेते ही बड़ा कारनामा किया। वह भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने लंबे समय से टॉप पर काबिज जवागल श्रीनाथ और जहीर खान को पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं वनडे में वह भारत के लिए सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बने।
यह भी पढ़ें:
दक्षिण अफ्रीका का ये रिकॉर्ड भारत के लिए खतरे की घंटी तो नहीं, जानें कौन किस पर भारी
क्विंटन डि कॉक का रिकॉर्ड रोहित और कोहली के लिये तो नहीं है खतरे की घंटी, ये है वजह
ODI वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट (भारत)
मोहम्मद शमी- 45 विकेट
जवागल श्रीनाथ- 44 विकेट
जहीर खान- 44 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 33 विकेट
अनिल कुंबले- 31 विकेट
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल (भारत)
मोहम्मद शमी- 4
हरभजन सिंह- 3
जवागल श्रीनाथ- 3
जसप्रीत बुमराह- 2
कुलदीप यादव- 2
सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
भारतीय टीम ने इसी के साथ वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार सात जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारत ने श्रीलंका को 302 रनों से हराया और वर्ल्ड कप में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली है। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों का कहर देखने को मिला। शमी ने पांच, सिराज ने तीन और बुमराह को एक विकेट मिला। इस पूरे वर्ल्ड कप के तीन मैच में बुमराह 14 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। जबकि बुमराह 15 विकेट सात मैचों में ले पाए हैं और भारत के टॉप विकेट टेकर हैं।
इस मैच में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 357 रन बनाए थे। जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 55 रनों पर सिमट गई। भारत ने 302 रन से यह मैच जीता। भारत की वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी और वनडे इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत यह रही। अब टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। उसके अगले दो मैच 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका और 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ बाकी हैं। 15 और 16 नवंबर को दो सेमीफाइनल खेले जाएंगे।
यह भी पढ़ें:
रोहित शर्मा की पोस्ट ने बढ़ाई फैंस की धड़कन, बड़ी टेंशन में है कप्तान
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम में हो सकता है बदलाव इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका