ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने पर शुभमन गिल ने दिया बड़ा बयान, हर कोई चौंका
World Cup 2023: नई दिल्ली : भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल की ओर से बड़ा बयान सामने आया है। शुभमन गिल ने कहा है कि, “2028 ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने से बड़ा क्या होगा? साल 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक में शामिल होना क्रिकेटरों के लिए सच में बहुत खुशी की बात है।” बता दें कि आईओसी ने मुंबई में 16 अक्टूबर को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 2028 ओलंपिक में नए खेलों के रूप में क्रिकेट को मान्यता दी थी।

World Cup 2023: नई दिल्ली : भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल की ओर से बड़ा बयान सामने आया है। शुभमन गिल ने कहा है कि, “2028 ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने से बड़ा क्या होगा? साल 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक में शामिल होना क्रिकेटरों के लिए सच में बहुत खुशी की बात है।” बता दें कि आईओसी ने मुंबई में 16 अक्टूबर को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 2028 ओलंपिक में नए खेलों के रूप में क्रिकेट को मान्यता दी थी।
T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा 2028 ओलंपिक
इससे पहले सिर्फ एक बार ओलंपिक में क्रिकेट खेला गया है। साल 1900 में ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया था। यह पेरिस ओलंपिक था जिसमें इंग्लैंड और फ्रांस के बीच गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला खेला गया था। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में क्रिकेट की एंट्री T20 फॉर्मेट में होगी। बता दें कि साल 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने के बाद इसकी लोकप्रियता दुनिया भर में और बढ़ जाएगी।
क्रिकेट की लोकप्रियता को मिलेगा और बढ़ावा
लॉस एंजेलिस 2028 ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने के बाद अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी ने कहा, “हर भारतीयों के लिए क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि एक धर्म है। मुझे व्यक्तिगत तौर पर इस खबर के बाद बहुत खुशी है कि यह फैसला मुंबई में जारी 141 में आईओसी सत्र में पारित किया गया। ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने से इसकी लोकप्रियता को और बढ़ावा मिलेगा।
शुभमन गिल के डेंगू से उबरने की पूरी कहानी
डॉ. कन्नन ने क्रिकबज को बताया कि युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल जैसा एक युवा एथलीट आमतौर पर ठीक हो जाता है। शुभमन गिल भी फिट होने को लेकर गंभीर थे। उन्होंने इलाज में पूरा सहयोग किया। हमने जो भी उनसे कहा उन्होंने उसका ठीक से पालन किया। शुभमन गिल 8 अक्टूबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की शाम को अस्पताल में भर्ती हुए और अगली शाम वापस होटल चले गए। हालांकि हमने उनके होटल रूम में ही पुरुष नर्स को समय पर इंजेक्शन और आईवी तरल पदार्थ देने के लिए वहां तैनात कर दिया था।
बुखार न बढ़े, इसलिए लगातार देते रहे दवाई
शुभमन गिल के इलाज की प्रक्रिया को लेकर डॉ. कन्नन ने कहा कि वह डेंगू होने के दूसरे दिन हमारे पास आए। हमने उनके शरीर का तापमान बढ़ने नहीं दिया। हम ये सुनिश्चित करने के लिए उन्हें लगातार दवाई देते रहे कि उनका बुखार न बढ़े। इसलिए हमने बीमारी फैलने से रोकने के लिए शुभमन गिल का हाइड्रेशन ठीक रखा। उन्हें एनर्जी और ताकत के लिए पौष्टिक आहार, विशेषकर पपीता खाने को दिया गया।
50,000 से नीचे पहुंच गया प्लेटलेट काउंट
शुभमन गिल का प्लेटलेट काउंट 50,000 से नीचे पहुंच गया तो डॉ. कन्नन ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करने का फैसला लिया। ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के मैच के दौरान हुआ। अगली सुबह गिल का प्लेटलेट काउंट और भी गिर गया, हालांकि सोमवार शाम तक यह बढ़ना शुरू हो गया। इसलिए गिल को वापस होटल में शिफ्ट किया गया। जब प्लेटलेट काउंट 100,000 के पार चला गया, तब उन्हें उन्हें छुट्टी दी गई।
ये भी पढ़ें
World Cup 2023 : टीम इंडिया को सेमीफाइनल में इस असली चुनौती का करना होगा सामना
पाकिस्तान के कप्तान ने तेज गेंदबाजों की लगाई क्लास, रोहित शर्मा ने इतने छक्के को लगाये दिया ये जबाव