सुरेश रैना ने संन्यास से की वापसी, इस लीग में जलवा दिखाते नजर आएंगे

Suresh Raina : सुरेश रैना (Suresh Raina) के चाहने वाले उन्हें हमेशा क्रिकेट के मैदान में खेलते हुए देखना चाहते हैं और उन्होंने अपने चाहने वालों के लिए एक ऐसा फैसला लिया है जिसे सुनने के बाद सभी के चेहरों में मुस्कान आ गई है। दरअसल बात यह है कि, सुरेश रैना एक बार फिर से भारतीय सरजमीं पर मैदान में वापसी करने जा रहे हैं।

 
Suresh Raina

Suresh Raina : सुरेश रैना (Suresh Raina) के चाहने वाले उन्हें हमेशा क्रिकेट के मैदान में खेलते हुए देखना चाहते हैं और उन्होंने अपने चाहने वालों के लिए एक ऐसा फैसला लिया है जिसे सुनने के बाद सभी के चेहरों में मुस्कान आ गई है। दरअसल बात यह है कि, सुरेश रैना एक बार फिर से भारतीय सरजमीं पर मैदान में वापसी करने जा रहे हैं।


इस लीग में जलवा दिखाते नजर आएंगे सुरेश रैना

टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन टी 20 बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान मे वापसी के लिए तैयार हैं और मिली जानकारी के अनुसार वो लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) में खेलते हुए दिखाई देंगे। इस लीग में सुरेश रैना अरबनाइजर्स हैदराबाद (Urbanizers Hyderabad) की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, अरबनाइजर्स हैदराबाद, लीजेंड्स लीग क्रिकेट की नई फ्रेंचाइजी है और इस साल इस फ्रेंचाइजी का डेब्यू हो रहा है। अरबनाइजर्स हैदराबाद ने टी 20 क्रिकेट में सुरेश रैना (Suresh Raina) की अहमियत को समझते हुए उन्हें अपने साथ जोड़ने का फैसला किया है।

18 नवंबर से शुरू होगा लीजेंड्स लीग क्रिकेट

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) के नए सीजन की शुरुआत 18 नवंबर से हो रही है और इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 दिसंबर को खेला जाएगा। इस साल इस लीग में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं और टूर्नामेंट को राउंड रॉबिन फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा। लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सभी मैच रांची, देहरादून, जम्मू, सूरत और विशाखापत्तनम के मैदानों में खेले जाएंगे।


कुछ ऐसा है सुरेश रैना का टी 20 करियर

सुरेश रैना (Suresh Raina) टी 20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं और इन्होंने साल दर साल अपने प्रदर्शन से सभी को खूब आकर्षित किया है। बात करें सुरेश रैना के टी 20 करियर की तो उन्होंने अपने करियर में खेले गए 336 मैचों की 319 पारियों में 32.17 की औसत से 8654 रन बनाए हैं, इस दौरान रैना के बल्ले से 4 शतकीय और 53 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं।

इस बॉलर की वजह से नहीं मिल रहा मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप में खेलने का मौका!

From Around the web