इस क्रिकेटर की पत्नी इस बिजनेस से कमाती है करोड़ों
Jagruk Youth News, 7 october 2024 , Shardul Thakur Wife Mittali Parulkar: ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की वाइफ मिताली पारुलकर भी शामिल हैं। मिताली सीएस का पेपर क्लियर कर चुकी हैं और बिजनेस की दुनिया में भी वह तेजी से कदम बढ़ा रही हैं।
CS सीएस का पेपर क्लियर कर चुकीं हैं Mittali Parulkar
शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर बचपन से ही एक-दूसरे को जानते हैं। दोनों की अच्छी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। क्रिकेट करियर के बिजी शेड्यूल के बावजूद शार्दुल और मिताली का प्यार लगातार परवान चढ़ता रहा और 2023 में दोनों ने शादी के बंधन में बंध गए। बता दें कि मिताली एक बिजनेस फैमिली से आती हैं और उनके पिता जाने-माने बिजनेसमैन हैं। कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ते हुए मिताली ने सीएस का पेपर क्लियर किया और अपने करियर की शुरुआत कम्पनी सेक्रेटरी के तौर पर की।
बेकरी का बिजनेस चलाती हैं शार्दुल की वाइफ Mittali Parulkar
हालांकि, कुछ समय काम करने के बाद मिताली ने अपने पैशन के जरिए बिजनेस की दुनिया में कदम रखा। मिताली को बेकिंग का बहुत शौक है और इसी वजह से उन्होंने अपनी बेकरी खोली, जिसके नाम उन्होंने ‘ऑल जेज बेकरी’ रखा। कुछ ही समय में मिताली के बिजनेस ने जबरदस्त तरक्की की और उनकी बेकरी की गिनती अब ठाणे के सबसे मशहूर बेकरी में की जाती है। अपने बिजनेस की मदद से मिताली 2 से 3 करोड़ की नेटवर्थ बना चुकी हैं।
Mittali Parulkar की खूबसूरती की भी होती है खूब चर्चा
बिजनेस की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के साथ-साथ शार्दुल की वाइफ मिताली बेहद खूबसूरत भी हैं। सोशल मीडिया पर मिताली की तस्वीरें काफी वायरल भी हो चुकी हैं। मिताली के इंस्टाग्राम पर 60 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। मिताली अपने अकाउंट पर आए दिन शानदार फोटोज शेयर करती रहती हैं।
Edited By Bhoodev Bhagalia