Video : शिखर धवन पर उसका फोन आया था रो-रोकर माफी मांग रही थी और बोली...

Shikhar Dhawan Video:नई दिल्ली :सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शिखर धवन एक वीडियो जारी कर एक कॉल के बारे में बता रहे है। वह मुश्किल परिस्थितियों में भी जिंदादिली को नहीं भूलते। धवन का इस महीने की शुरुआत में पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक हुआ है।

 
shikhar dhawan

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शिखर धवन एक वीडियो जारी कर एक कॉल के बारे में बता रहे है। वह मुश्किल परिस्थितियों में भी जिंदादिली को नहीं भूलते। धवन का इस महीने की शुरुआत में पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक हुआ है।

पटियाला हाउस कोर्ट ने तलाक की अर्जी को मंजूर दी थी। दोनों काफी समय से अलग रह रहे थे। धवन ने तलाक के कुछ हफ्तों बाद एक फनी वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। फैंस धवन के पॉजिटिव एटीट्यूड की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें :इंग्लैंड को टक्कर देने को तैयार है ये एकला खिलाड़ी, अब रोहित नहीं करेंगे गलती

यह भी पढ़ें :सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये इंग्लैंड को हराना होगा, लेकिन एक दिक्कत है बड़ी

 

धवन ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह किसी और के डायलॉग को शानदार अंदाज में लिप सिंक करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने इसके कैप्शन में हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा, श्श्आज किसी का फोन आया।श्श् वहीं, धवन वीडियो में कहते हैं, श्श्बीवी का फोन आया। रो रही थी। माफी मांग रही थी।

कहती है आई एम सो सॉरी बाबू। तुम जैसे कहोगे मैं वैसे करूंगी। तुम जैसे रखोगे मैं वैसे रहूंगी। बस तुम घर आ जाओ। उसकी बातें सुनकर मेरा भी मन भर आया। मतलब पता नहीं किसकी बीवी थी वो। बहुत अच्छी थी। भगवान ऐसी बीवी सबको दे।श्श्

धवन और आयशा की साल 2012 में शादी हुई थी। दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम जोरावर है। कोर्ट ने माना कि पत्नी ने शिखर को अपने इकलौते बेटे से वर्षों तक अलग रहने के लिए मजबूर करके मानसिक पीड़ा दी। अदालत ने 37 वर्षीय धवन को अपने बेटे से मिलने और वीडियो कॉल पर बातचीत करने अधिकार दिया है।

धवन ने 17 अक्टूबर को अपने बेटे से वीडियो कॉल बाचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया था। गौरतलब है कि धवन कई महीनों से भारतीय क्रिकेट से बाहर हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच दिसंबर 2022 में खेला था। धवन को वर्ल्ड कप टीम में भी जगह नहीं मिली।

यह भी पढ़ें : Recharge plan : दिवाली ऑफर में करें रिचार्ज, फ्री चलाये नेट

यह भी पढ़ें :अक्षरा सिंह की कमरिया पर फिसले पवन सिंह, यकीन नहीं तो देखे वीडियो

From Around the web