World Cup 2023: वर्ल्ड कप जीतने के लिये इतनी मजबूत है भारतीय टीम, जानें
World Cup 2023: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत आखिरी बार 2011 में विजेता बना था। उससे पहले 1983 में कपिल देव की कप्तानी में टीम चौंपियन बनी थी। टीम पिछले दो बार से सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो जा रही है।

अहमदाबाद, 5 october 2023, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत आखिरी बार 2011 में विजेता बना था। उससे पहले 1983 में कपिल देव की कप्तानी में टीम चौंपियन बनी थी। टीम पिछले दो बार से सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो जा रही है। इस बार टीम क्या विजेता बन पाएगी? चलिए आपको भारतीय टीम की ताकत के साथ ही कमजोरी बताते हैं।
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की ये खिलाड़ी है मजबूत
भारतीय टीम घरेलू मैदान पर वर्ल्ड कप खेल रही है। विराट कोहली और रोहित शर्मा सबसे शानदार वनडे बल्लेबाजों में शामिल हैं। शुभमन गिल जबरदस्त फॉर्म में हैं। बुमराह, सिराज और शमी के साथ शक्तिशाली तेज गेंदबाजी आक्रमण। ऑफ-स्पिनिंग ऑलराउंडर अश्विन को देर से शामिल करने से आक्रमण बेहतर हो गया है, टीम में अनुभव जुड़ गया है।
यह खबरें भी पढ़ें
Asian Games 2023 : राहुल त्रिपाठी और रिंकू सिंह की फील्डिंग के दिवाने हुए फैंस, बनाये ये नया रिकार्ड
Asian Games में भारत ने अबतक जीते इतने पदक, जानें किस टीम हासिल किये पदक
यशस्वी-बिश्नोई की जोड़ी ने नेपाल को रोमांचक मैच में हराया, सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की ये खिलाड़ी है कमजोर
टीम की प्लेइंग इलेवन सेटल नहीं है। इसके साथ ही निचला क्रम बल्लेबाजी में काफी कमजोर है। रविंद्र जडेजा नंबर 7 पर रन नहीं बना पा रहे। भारत के लिए फील्डिंग भी चिंता है। एशिया कप में भी फील्डर्स ने काफी कैच गिराए थे।
कुलदीप टीम के प्रमुख स्पिनर है जिन्होंने कई प्रदर्शन किये है
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव शानदार लय में हैं। साल की शुरुआत तक टीम में उनकी जगह भी पक्की नहीं थी। अब कुलदीप टीम के प्रमुख स्पिनर हैं। इसके साथ ही श्रेयस अय्यर ने भी शानदार वापसी की है। उनके नंबर भी शानदार हैं।
2013 के बाद से टीम आईसीसी इवेंट नहीं जीत पाई थी
भारत का द्विपक्षीय टूर्नामेंट में कोई टक्कर नहीं है। लेकिन प्रमुख आईसीसी टूर्नामेंटों में नॉकआउट मैचों में खराब प्रदर्शन किया है। 2013 के बाद से टीम आईसीसी इवेंट नहीं जीत पाई है। अंतिम मौके पर आकर खिलाड़ी चोक कर जाते हैं। स्पिनर के खिलाफ भी हाल में भारतीय बैटर जूझे हैं।
दबाव पर काबू पाना सफल होने के लिए सबसे अहम
एक्स-फैक्टर कोई भी बड़ा टूर्नामेंट टीम के कौशल के साथ-साथ स्वभाव का भी परीक्षण करता है। दबाव पर काबू पाना सफल होने के लिए सबसे अहम है। ओस को देखते हुए टॉस भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
वर्ल्ड कप में इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें
मोहम्मद सिराज (वर्ल्ड नंबर 1 गेंदबाज) आईसीसी का नंबर नंबर 1 गेंदबाज, सिराज भारत की नई गेंद की सफलता की कुंजी होंगे। केवल कुछ ही गेंदबाज स्विंग और सीम दोनों से घातक हो सकते हैं। 29 साल का सिराज पावरप्ले में किसी भी बल्लेबाजी लाइनअप के लिए सबसे बड़ा खतरा होने वाले हैं।
शुभमन गिल (वर्ल्ड नंबर 2 बल्लेबाज)रू पंजाब के 24 वर्षीय सलामी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इस साल 20 मैचों में 1,230 रन बनाए हैं। वह हाल के एशिया कप में भी हाईएस्ट स्कोरर थे, जहां भारत ने अपना आठवां खिताब जीता था। तीनों ही फॉर्मेट शतक लगाने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक हैं, जिसमें इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में दोहरा शतक भी शामिल है।