World Cup 2023 : आज भारतीय टीम में हो सकता है बदलाव, जानें इंडिया की संभावित प्लेइंग– XI

World Cup 2023  : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंडिया वर्सेस श्रीलंका मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में कांटे की टक्कर रही है। हालांकि, टीम इंडिया अभी अपने सभी 6 मैच जीत कर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। वहीं, श्रीलंका 6 मैच में दो जीत के साथ सातवें नंबर पर है। आइए जानते हैं इंडिया वर्सेस श्रीलंका मुकाबले से पहले दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग– XI के बारे में।

 
World Cup 2023 

World Cup 2023  : मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंडिया वर्सेस श्रीलंका मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में कांटे की टक्कर रही है। हालांकि, टीम इंडिया अभी अपने सभी 6 मैच जीत कर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। वहीं, श्रीलंका 6 मैच में दो जीत के साथ सातवें नंबर पर है। आइए जानते हैं इंडिया वर्सेस श्रीलंका मुकाबले से पहले दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग– XI के बारे में।


जिस तरह से टीम इंडिया ने पिछले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 100 रनों से हराया था उसके बाद शायद ही टीम प्लेइंग–XI में कोई बदलाव करे। हालांकि, कुछ लोगों का यह भी मानना है कि सेमीफाइनल से पहले आर अश्विन को मौका मिल सकता है। लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्री–मैच कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया कि उनके तेज गेंदबाज फिलहाल आराम नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह के बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है।

यह भी पढ़ें:

दक्षिण अफ्रीका का ये रिकॉर्ड भारत के लिए खतरे की घंटी तो नहीं, जानें कौन किस पर भारी

क्विंटन डि कॉक का रिकॉर्ड रोहित और कोहली के लिये तो नहीं है खतरे की घंटी, ये है वजह

दूसरी ओर अगर श्रीलंका की बात करें तो टीम अब तक अपने खिलाड़ियों की चोट और फॉर्म से जूझ रही है। बता दें कि लाहिरू कुमारा चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। इसके बाद श्रीलंकाई टीम को तीसरे रिप्लेसमेंट के तौर पर आईसीसी ने दुष्मंथा चमीरा को टीम में शामिल करने की स्वीकृति दी। ऐसे में अधिक संभावना लग है कि श्रीलंका भी बिना किसी बदलाव के पिछले प्लेइंग–XI के साथ ही उतरेगी।


भारत की संभावित XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका की संभावित XI: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान और विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महेश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका।

यह भी पढ़ें:

रोहित शर्मा की पोस्ट ने बढ़ाई फैंस की धड़कन, बड़ी टेंशन में है कप्तान

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम में हो सकता है बदलाव इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

From Around the web