World Cup 2023 : न्यूज़ीलैंड के मिचेल सैंटनर ने इस भारतीय खिलाड़ी को दिया अपने जीत का पूरा श्रय

World Cup 2023 :  9 अक्टूबर को मेगा इवेंट में मैच नंबर 6 न्यूज़ीलैंड बनाम नीदरलैंड के बीच खेला गया. इस मैच को न्यूज़ीलैंड ने असानी के साथ अपने नाम कर लिया. वहीं नीदरलैंड को इस मैच में निराशा हाथ लगी. इस जीत के साथ न्यूज़ीलैंड ने विश्व कप में अपनी दूसरी जीत दर्ज की, जबकि नीदरलैंड को अपना दूसरा मुकाबला गवांना पड़ गया. इस मैच में मिचेल सैंटनर ने कमाल की गेंदबाज़ी की, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया. उन्होंने रवींद्र जडेजा को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है.

 
World Cup 2023

Photo Credit: jynews

World Cup 2023 :  9 अक्टूबर को मेगा इवेंट में मैच नंबर 6 न्यूज़ीलैंड बनाम नीदरलैंड के बीच खेला गया. इस मैच को न्यूज़ीलैंड ने असानी के साथ अपने नाम कर लिया. वहीं नीदरलैंड को इस मैच में निराशा हाथ लगी. इस जीत के साथ न्यूज़ीलैंड ने विश्व कप में अपनी दूसरी जीत दर्ज की, जबकि नीदरलैंड को अपना दूसरा मुकाबला गवांना पड़ गया. इस मैच में मिचेल सैंटनर ने कमाल की गेंदबाज़ी की, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया. उन्होंने रवींद्र जडेजा को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है.


”मैं भारतीय पिचों पर रवींद्र जड़ेजा की गेंदबाजी को बहुत करीब से देख रहा हूं.” आज रात मैंने अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी नहीं की लेकिन पुरस्कार पाकर खुश हूं. हम टिके रहे और साझेदारी में विकेट लिए, हम विकेट लेने में कामयाब रहे जैसे हमने इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें धीमा करने के लिए किया था.”


मिचेल सैंटनर ने इस मैच में अपने 10 ओवर के स्पेल में 5.90 की इकोनमी रेट के साथ 59 रन खर्र कर पांच बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया, जिसके दम पर न्यूज़ीलैंड ने मैच को आसानी के साथ अपने नाम कर लिया. उन्हेंने अपने पिछले मैच में भी शानदार गेंदबाज़ी की थी. उनके दम पर ही कीवी टीम ने नीदरलैंड को दूसरे मैच में हार का स्वाद चखाया.

बहरहाल इस मैच की बात करें तो कीवी टीम ने पहले बल्लबाज़ी करते हुए 7 विकेट खोकर 322 रन बनाया था, जिसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 223 रनों पर ही सिमट गई. कीवी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन विल यंग ने बनाए. उन्होंने 70 रनों की पारी खेली थी. वहीं नीदरलैंड की ओर से इस मैच में सबसे ज्यादा रन कॉलिन एकरमैन ने 69 रनों की पारी खेली.

यह खबरें भी पढ़ें

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी करोड़ों की कमाई करते है सचिन तेंदुलकर, जानें कमाई के माध्यम

शिखर धवन की 3 संपत्तियों में 99 प्रतिशत मालिकाना हक किया हासिल, सालों से कर रही थी ऐसे टॉर्चर

Asian Games 2023 : राहुल त्रिपाठी और रिंकू सिंह की फील्डिंग के दिवाने हुए फैंस, बनाये ये नया रिकार्ड

Asian Games में भारत ने अबतक जीते इतने पदक, जानें किस टीम हासिल किये पदक

From Around the web