World cup 2023 : 2011 वर्ल्ड कप जैसा संयोग बन रहा, रोहित शर्मा इस मामले में नंबर-1 पर

World cup 2023 : नई दिल्ली. टीम इंडिया का आईसीसी टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. रोहित शर्मा की अगुआई में टीम ने लगातार 5 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है. रोहित बल्ले से ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर रहे हैं. वे एक शतक और एक अर्धशतक के सहारे 300 से अधिक रन बना चुके हैं. वे बड़े-बड़े छक्के भी लगा रहे हैं. वे टीम के लिए मौजूदा टूर्नामेंट में वीरेंद्र सहवाग वाला काम कर रहे हैं.टीम 10 अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर है.
 
Rohit Sharma

Photo Credit: jynews

World cup 2023 : नई दिल्ली. टीम इंडिया का आईसीसी टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. रोहित शर्मा की अगुआई में टीम ने लगातार 5 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है. रोहित बल्ले से ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर रहे हैं. वे एक शतक और एक अर्धशतक के सहारे 300 से अधिक रन बना चुके हैं. वे बड़े-बड़े छक्के भी लगा रहे हैं. वे टीम के लिए मौजूदा टूर्नामेंट में वीरेंद्र सहवाग वाला काम कर रहे हैं.टीम 10 अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर है.

भारत ने अब तक ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराया है. टीम अगले मुकाबले में 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड से भिड़ेगी. टूर्नामेंट की बात करें, तो रोहित ने पहले मैच को छोड़कर हर मैच में भारतीय टीम को तेज शुरुआत दिलाई है. रोहित का खेल 2011 वर्ल्ड कप में वीरेंद्र सहवाग जैसा दिख रहा है. तब सहवाग टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिला रहे थे. टीम ने अंतिम बार 2011 में ही वर्ल्ड कप जीता था.

रोहित शर्मा ने 2023 वर्ल्ड कप में अब तक 5 पारियों में 62 की औसत से 311 रन बनाए हैं. एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 133 का है, जो बेहतरीन है. उन्होंने अब तक सबसे अधिक 17 छक्के भी लगाए हैं. 131 रन बेस्ट प्रदर्शन है. अब बात 2011 वर्ल्ड कप की करें, तो वीरेंद्र सहवाग ने 8 पारियों में 48 की औसत से 380 रन बनाए थे. स्ट्राइक रेट 123 का रहा था. यानी रोहित ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के मामले में सहवाग से भी आगे निकल गए हैं.

यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर ने मोहम्मद शमी को लेकर दिया बड़ा बयान, फैंस हुए निराश

यह भी पढ़ें :टीम से बाहर रखे जाने पर शमी ने कहा कुछ ऐसा, सुनकर हर फैन की आंखों में आए आंसू

रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खाता नहीं खोल सके थे. दूसरे मैच में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 84 गेंद पर 131 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. 16 चौके और 5 छक्के लगाए थे. स्ट्राइक रेट 156 का रहा था. टीम ने 273 के लक्ष्य को सिर्फ 35 ओवर में हासिल कर लिया था. फिर पाकिस्तान के खिलाफ भी भारतीय कप्तान ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई. रोहित ने 63 गेंद पर 137 के स्ट्राइक रेट से 86 रन बनाए. 6 चौका और 6 छक्का लगाया.

रोहित शर्मा बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ जरूर अर्धशतक नहीं जड़ सके, लेकिन अपने आक्रामक रवैए को उन्होंने नहीं छोड़ा. बांग्लादेश के खिलाफ रोहित ने 40 गेंद पर 48 तो न्यूजीलैंड के खिलाफ 40 गेंद पर 46 रन बनाए. रोहित और शुभमन गिल अब तक 3 मैच में बतौर ओपनिंग जोड़ी 61 की औसत से 182 रन की साझेदारी कर चुके हैं. 2 बार उन्होंने 50 से अधिक रन की साझेदारी की. ओपनिंग अच्छी मिलने के कारण मिडिल ऑर्डर के बैटर भी इसका भरपूर फायदा उठा रहे हैं.

स्ट्राइक रेट के मामले में नंबर-1 पर


रोहित शर्मा साल 2023 में टीम इंडिया की ओर से सबसे बेहतरीन स्ट्राइक रेट वाले बैटर हैं. उन्होंने इस साल वनडे की 20 पारियों में 54 की औसत से 969 रन बनाए हैं. 2 शतक और 7 अर्धशतक जड़ा है. स्ट्राइक रेट 117 का है. उन्होंने 98 चौके और 53 छक्के लगाए हैं. शुभमन गिल ने 104 के स्ट्राइक रेट से 1325, विराट कोहली ने 104 के स्ट्राइक रेट से 966 तो केएल राहुल ने 86 के स्ट्राइक रेट से 708 रन बनाए हैं. टीम इंडिया को आने वाले मैचों में भी रोहित शर्मा से ऐसे ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उम्मीद होगी. सेमीफाइनल में डायरेक्ट क्वालिफाई करने के लिए टीम इंडिया को बचे 4 में से सिर्फ 2 ही मैच जीतने हैं.

यह भी पढ़ें : Recharge plan : दिवाली ऑफर में करें रिचार्ज, फ्री चलाये नेट

यह भी पढ़ें :अक्षरा सिंह की कमरिया पर फिसले पवन सिंह, यकीन नहीं तो देखे वीडियो

From Around the web