World Cup 2023 : सचिन तेंदुलकर ने गिनाई ऑस्ट्रेलिया की गलतियां और विरोट व राहुल को लेकर कही ये बड़ी बात

World Cup 2023: भारत की इस धमाकेदार जीत के बाद सचिन तेंदुलकर ने एक ट्वीट कर मैच का विश्लेषण किया है। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया को इस जीत की बधाई तो दी ही साथ ही ऑस्ट्रेलिया की दो बड़ी गलतियां भी गिना दी। बता दें, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पैट कमिंस की टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर को भारत ने 41.2 ओवर में विराट कोहली और केएल राहुल के अर्धशतकों के दम पर हासिल कर लिया।
 
World Cup 2023

World Cup 2023:नई दिल्ली। भारत की इस धमाकेदार जीत के बाद सचिन तेंदुलकर ने एक ट्वीट कर मैच का विश्लेषण किया है। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया को इस जीत की बधाई तो दी ही साथ ही ऑस्ट्रेलिया की दो बड़ी गलतियां भी गिना दी। बता दें, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पैट कमिंस की टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर को भारत ने 41.2 ओवर में विराट कोहली और केएल राहुल के अर्धशतकों के दम पर हासिल कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया की सबसे पहली गलती 

सचिन ने ट्वीट कर ऑस्ट्रेलिया की सबसे पहली गलती टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को बताई। तेंदुलकर हैरान थे कि एमए चिदंबरम स्टेडियम में पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इसके अलावा उन्होंने लिखा कि भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को एक बाएं हाथ के स्पिनर की कमी खली। बता दें, ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ एडम जैम्पा के रूप में एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिनर के साथ उतरा था, वहीं भारत ने तीन स्पिनर खिलाए थे।

बाएं हाथ के स्पिनर की कमी खली

सचिन तेंदुलकर ने भारत की जीत के बाद ट्वीट किया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को देखकर मैं हैरान रह गया। भारतीय गेंदबाजों ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए उन्हें 199 रन पर रोक दिया। ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी शुरुआत की लेकिन मुझे लगा कि उन्हें इस सतह पर बाएं हाथ के स्पिनर की कमी खली।

विराट और राहुल के बीच साझेदारी ने हमारे लिए मैच जीत लिया

वहीं भारतीय बैटिंग को लेकर मास्टर ब्लास्टर ने लिखा विराट और राहुल के बीच साझेदारी ने हमारे लिए मैच जीत लिया। उन्होंने बहुत चतुराई से अपना समय लिया और कुछ शानदार शॉट लगाने में सफल रहे। खेल के दूसरे भाग में गेंद निश्चित रूप से बेहतर तरीके से बल्ले पर आई। टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत के लिए बधाई।


 वीरेंद्र सहवाग ने की तारीफ

इसके अलावा सचिन तेंदुलकर के जोड़ीदार और पूर्व भारतीय विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी टीम इंडिया को इस जीत के लिए अपने अंदाज में बधाई दी।सहवाग ने लिखा श्लाल फूल, पीला फूल...राहुल और कोहली की बैटिंग ब्यूटीफुल। लंबे समय तक याद रखने वाली साझेदारी। भारत को जीत की बधाई।

116 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 85 रन की पारी खेली

विराट कोहली दाएं हाथ के बल्लेबाज है उन्होने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 के आगाज मैच में 116 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 85 रन की पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने श्रीलंका के पूर्व महान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड धराशायी कर दिया। संगाकारा ने 112 बार वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 या इससे ज्यादा रन की पारी खेली है और अब विराट कोहली ने 113वीं बार गैर सलामी बल्लेबाज के तौर पर ऐसा कर दिखाया। 


इस मैंच में बने नए-नए कीर्तिमान


इस लिस्ट में तीसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का है। उन्होंने 109 बार ये कारनामा किया है, जबकि साउथ अफ्रीका के दिग्गज जैक कैलिस इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। वे 102 बार ये कमाल करने में सफल हुए हैं। बता दें कि विराट कोहली अपने करियर में ज्यादातर बार नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं। वे अब तक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 47 शतक और 67 अर्धशतक जड़ चुके हैं। एक बार ओपन करते हुए भी वे 50 से ज्यादा रन बना चुके हैं। 

 2011 से भारत लगातार अपना वर्ल्ड कप ओपनिंग मैच जीत था 

 2011 से भारत लगातार अपना वर्ल्ड कप ओपनिंग मैच जीत रहा है और सेमीफाइनल का टिकट कटा रहा है। इन आंकड़ों को देखकर कयास लगाई जा रही है कि इस बार भी टीम इंडिया का सेमीफाइनल का टिकट कन्फर्म हो गया है।

Virat Kohli
ओपनिंग मैच में 24 सालों से चली आ रही विनिंग स्ट्रीक किया

ऑस्ट्रेलिया की करें तो भारत ने उनकी वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में 24 सालों से चली आ रही विनिंग स्ट्रीक का अंत किया है। ऑस्ट्रेलिया 1999 से लगातार अपना वर्ल्ड कप का पहला मैच जीतता आ रहा है, इस दौरान इस टीम ने चार बार खिताब भी उठाया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपना आखिरी वर्ल्ड कप ओपनिंग मैच 1996 में हारा था।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों ने खूब निराश किया


बात मुकाबले की करें तो, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों ने खूब निराश किया। पूरी टीम महज 199 के स्कोर पर सिमट गई। 5 बार की वर्ल्ड चौंपियन टीम से किसी ने इस तरह की शुरुआत की उम्मीद नहीं की होगी। डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने इस दौरान 40 रन का आंकड़ा तो पार किया, मगर कोई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अर्धशतक जड़ने में कामयाब नहीं रहा। वहीं सभी भारतीय गेंदबाजों को कम से कम 1 विकेट मिला। रविंद्र जडेजा ने सबसे अधित तीन विकेट चटकाकर भारत को मैच में बढ़त दिलाई। जडेजा ने स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और ऐलेक्स कैरी के रूप में तीन बड़े झटके ऑस्ट्रेलिया को दिए।


राहुल को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया

200 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कंगारुओं ने पहले ही दो ओवर में तीन झटके देकर बैकफुट पर धकेल दिया था। कप्तान रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन और श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी कर ना सिर्फ टीम को मुश्किल से निकाला बल्कि जीत के करीब भी पहुंचाया। कोहली 85 रन बनाकर आउट हुए वहीं केएल राहुल ने 97 रनों की नाबाद पारी खेली। राहुल को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।


यह खबरें भी पढ़ें

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी करोड़ों की कमाई करते है सचिन तेंदुलकर, जानें कमाई के माध्यम

शिखर धवन की 3 संपत्तियों में 99 प्रतिशत मालिकाना हक किया हासिल, सालों से कर रही थी ऐसे टॉर्चर

Asian Games 2023 : राहुल त्रिपाठी और रिंकू सिंह की फील्डिंग के दिवाने हुए फैंस, बनाये ये नया रिकार्ड

Asian Games में भारत ने अबतक जीते इतने पदक, जानें किस टीम हासिल किये पदक

From Around the web