Ziva Dhoni School : धोनी की बेटी जीवा की मंथली फीस जानकर चकरा जाएगा सिर

Ziva Dhoni School : महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं. अब जबकि धोनी दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं, तो जीवा की भी फैन फॉलोइंग कम नहीं है. जी हां, छोटी सी उम्र में ही जीवा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं. मगर, क्या आप जानते हैं की जीवा किस स्कूल में पढ़ती हैं, किस क्लास में हैं और उनकी स्कूल फीस कितनी है? 

 
Ziva Dhoni School

Photo Credit: jynews

Ziva Dhoni School : महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं. अब जबकि धोनी दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में शुमार हैं, तो जीवा की भी फैन फॉलोइंग कम नहीं है. जी हां, छोटी सी उम्र में ही जीवा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं. मगर, क्या आप जानते हैं की जीवा किस स्कूल में पढ़ती हैं, किस क्लास में हैं और उनकी स्कूल फीस कितनी है? 

एमएस धोनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ रांची स्थित फार्महाउस में रहते हैं. 8 साल की हो चुकीं जीवा क्लास-3 की स्टूडेंट हैं और वह रांची के Taurian World School में पढ़ती हैं. Taurian World School को TWS इंटरनेशनल स्कूल के नाम से भी जाना जाता है, जो रांची के सबसे बड़े स्कूलों में से एक है. Taurian World School स्कूल की बात करें, तो ये CBSE बोर्ड का स्कूल है, जिसकी स्थापना 2008 में हुई थी. 

Ziva Dhoni School

कितनी है जीवा की स्कूल फीस?

बढ़ती महंगाई के जमाने में बच्चों की स्कूल फीस भी काफी तेजी से बढ़ रही है. बच्चों की KG की फीस अब उतनी होने लगी है, जितने में एक वक्त था, जब लोग कॉलेज कर लिया करते थे. खैर, अगर जीवा के स्कूल फीस की बात करें, तो गूगल पर मौजूद जानकारी के अनुसार, Taurian World School की क्लास 1-5 की फीस सालाना 2 लाख 95 हजार रुपये है.

Ziva Dhoni School

मतलब, महीने की फीस लगभग 25 हजार रुपये है. हालांकि, ये स्कूल एक बोर्डिंग स्कूल है. ऐसे में बोर्डिंग में रहने वाले बच्चों की फीस 4 लाख 70 हजार रुपये सालाना है. आपको बता दें, जब हमने कॉल करके स्कूल से जानकारी ली, तो पता चला की जीवा एक डे स्कॉलर स्टूडेंट हैं, वह रोज अपने घर से स्कूल आती हैं.

यह खबरें भी पढ़ें

शिखर धवन की 3 संपत्तियों में 99 प्रतिशत मालिकाना हक किया हासिल, सालों से कर रही थी ऐसे टॉर्चर

Asian Games 2023 : राहुल त्रिपाठी और रिंकू सिंह की फील्डिंग के दिवाने हुए फैंस, बनाये ये नया रिकार्ड

Asian Games में भारत ने अबतक जीते इतने पदक, जानें किस टीम हासिल किये पदक

यशस्वी-बिश्नोई की जोड़ी ने नेपाल को रोमांचक मैच में हराया, सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

From Around the web