कमलेश्वर महादेव मंदिर में दीया जलाने से प्राप्त होती है संतान

 

श्रीनगर स्थित कमलेश्वर महादेव मंदिर में बैकुंठ चतुर्दशी पर्व पर निसंतान दंपत्तियों ने रात भर हाथ में दीया लेकर भगवान शिव का जप करते हुए संतान फल प्राप्ति की कामना की। खड़ा दीया अनुष्ठान के नाम से प्रचलित आस्था के इस यज्ञ में देश के विभिन्न राज्यों के 176 निःसंतान दंपत्तियों सहित एक विदेशी जोडे़ ने भी प्रतिभाग किया।

निसंतान दंपत्तियों ने रात भर हाथ में दीया लेकर भगवान शिव का जप करते हुए संतान फल प्राप्ति की कामना की। खड़ा दीया अनुष्ठान के नाम से प्रचलित आस्था के इस यज्ञ में देश के विभिन्न राज्यों के 176 निःसंतान दंपत्तियों सहित एक विदेशी जोडे़ ने भी प्रतिभाग किया।

कमलेश्वर मंदिर में हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष चतुर्दशी को निःसंतान दंपत्ति खड़ा दिया अनुष्ठान में शामिल होते हैं। पंरपरानुसार, गुरूवार को तय समय पर भगवान शिव की पूजा के साथ अनुष्ठान शुरू हुआ। दंपत्ति रात भर हाथ में जलता हुआ दीपक लेकर भगवान शिव का जप करते रहे।

महंत ने बताया कि अनुष्ठान के लिए कानपुर, चेन्नई, जयपुर, दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा और नोएडा सहित उत्तराखण्ड के विभिन्न स्थानों के साथ ही विदेशी दंपत्ति ने भी रजिस्ट्रेशन कराया था।

From Around the web