Dance Video: तीन बहू ने एक साथ किया सुपर डांस, वीडियो देखकर दिवाने हुए लोग

Nai Bahu Dance Video : एक गांव में आयोजित कार्यक्रम में तीन बहू ने एक साथ धमाकेदार डांस किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । लोकगीत लांगूरा मौरे पर तीनों ने मिलकर डांस किया।
जी हां, एक समय था जब नई बहू ससुराल में पहुंचते ही एकदम चुप्पी का दामन साध लेती थी. उन्हें मायके से ही समझा कर भेजा जाता था कि कम से कम ससुराल में बात करना, धीरे बोलना वगैरह-वगैरह लेकिन आज की दुल्हन ने ससुराल में कदम रखते ही जो दमदार डांस किया है, उसका वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचाने लगा है।
कई जगह ऐसी होती हैं कि वहां जब दुल्हन पहली बार घर आती है तो उससे डांस करने का गाना गाने की बात कही जाती है. ऐसा ही हुआ, कुछ इस नई दुल्हन के साथ. दरअसल, सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक नई दुल्हन अपनी ससुराल पहुंचती है. वहां पर ससुराल की महिलाएं उससे कुछ करके दिखाने को कहती हैं. बस फिर क्या था मानों नई नवेली दुल्हन को मौका मिल गया हो.
ससुराल में कदम रखते ही यह नई दुल्हन इतना धांसू डांस पंजाबी गाने पर करती है कि लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। बहू का डांस लोगों को काफी पसंद आ रहा है. पीली साड़ी में गाने में लोगों का दिल जीत लिया है। लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है।