मोटोरोला का नया Moro G35 5G फोन मिलेगा 10 हजार से भी कम, जानें फीचर्स

Jagruk Youth News, New Delhi, Moro G35 को इस साल अगस्त में चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च किया गया है। फोन में Unisoc T760 प्रोसेसर के अलावा 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है। इस फोन के बैक पैनल पर 50MP डुअल कैमरा सेटअप भी दिया गया है। यानी परफॉर्मेंस से लेकर मल्टी-मीडिया एक्सपीरियंस और फोटोग्राफी तक के लिए यह फोन बड़े यूजरबेस को लुभाने वाला है।
Moro G35 5G की कीमत
यूरोपियन मार्केट में मोटोरोला डिवाइस को 199 यूरो (करीब 19,000 रुपये) कीमत पर लॉन्च किया गया है। अब पता चला है कि भारतीय मार्केट में इस फोन की कीमत 10 हजार रुपये से कम रखी जाएगी। इससे पिछले Moro G34 को भारतीय मार्केट में 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था और अब कंपनी 5G मॉडल सस्ते में ला रही है।
Moro G35 5G को भारतीय मार्केट में 10 दिसंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा और इसकी सेल ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर होगी। यह डिवाइस तीन कलर ऑप्शंस- ब्लैक, ग्रीन और रेड में टीज किया गया है।
Moro G35 5G के स्पेसिफिकेशंस
मोटोरोला बजट फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और इसपर गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा के अलावा 1000nits पीक ब्राइटनेस मिलती है। Unisoc T760 प्रोसेसर के अलावा इसमें 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज मिल सकता है। 50MP डुअल कैमरा सेटअप के अलावा इसमें 16MP सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। फोन की 5000mAh बैटरी को 18W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसके स्पीकर्स में Dolby Atmos सपोर्ट मिल सकता है।