शुभमन गिल से पुछा की आपका आदर्श क्रिकेटर कौन है तो जबाव सुनकर हर कोई रहे गया हैरान

Shubman Gill : नई दिल्ली । शुभमन गिल से एक पत्रकार ने पुछा की आपका आदर्श क्रिकेटर कौन है तो उन्हेंने जबाव तो दिया लेकिन पत्रकार भी सुनकर हैरान रहे गया।  वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया में शुभमन गिल का शानदार प्रदर्शन रहा है। टीम ने अब तक अपने सभी शुरुआती मैच जीते हैं। भारतीय टीम अब रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में उतरेगी। बता दें कि न्यूजीलैंड ने भी अपनी शुरुआती चारों मुकाबला जीत लिए हैं। जबकि भारत ने विश्व कप में साल 2003 के बाद से न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई मुकाबला नहीं जीता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले शुभमन गिल ने अपने आइडल खिलाड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
 

Shubman Gill : नई दिल्ली । शुभमन गिल से एक पत्रकार ने पुछा की आपका आदर्श क्रिकेटर कौन है तो उन्हेंने जबाव तो दिया लेकिन पत्रकार भी सुनकर हैरान रहे गया।  वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया में शुभमन गिल का शानदार प्रदर्शन रहा है। टीम ने अब तक अपने सभी शुरुआती मैच जीते हैं। भारतीय टीम अब रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में उतरेगी। बता दें कि न्यूजीलैंड ने भी अपनी शुरुआती चारों मुकाबला जीत लिए हैं। जबकि भारत ने विश्व कप में साल 2003 के बाद से न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई मुकाबला नहीं जीता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले शुभमन गिल ने अपने आइडल खिलाड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

शुभमन गिल ने बताया इस क्रिकेटर को आइडल


शुभमन गिल से जब उनके आइडल खिलाड़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने विराट कोहली का नाम लिया। उन्होंने विराट कोहली को सचिन तेंदुलकर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से आगे रखा। शुभमन गिल ने कहा कि, “विराट कोहली मेरे आदर्श हैं। वह भारतीय क्रिकेट में सबसे बड़े नाम हैं। मैं बहुत अच्छा महसूस करता हूं जब मुझे उनके साथ खेलने का मौका मिलता है। वह भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं।

वर्ल्ड कप के दौ मैंचों में नहीं खेल पाये थे शुभमन गिल

शुभमन गिल डेंगू पॉजिटिव होने की वजह से वर्ल्ड कप में शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाए थे। हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में डेब्यू किया था। इस मैच में भी भारत की सलामी बल्लेबाज गिल पर सभी की निगाहें टिकी होंगी। गिल ने भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर जबरदस्त शुरुआत दिलाई है। गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ 53 रन और पाकिस्तान के खिलाफ 16 रन बनाए थे।

T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा 2028 ओलंपिक

इससे पहले सिर्फ एक बार ओलंपिक में क्रिकेट खेला गया है। साल 1900 में ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया था। यह पेरिस ओलंपिक था जिसमें इंग्लैंड और फ्रांस के बीच गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला खेला गया था। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में क्रिकेट की एंट्री T20 फॉर्मेट में होगी। बता दें कि साल 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने के बाद इसकी लोकप्रियता दुनिया भर में और बढ़ जाएगी।

शुभमन गिल ही नहीं इनका ये दोस्त भी है सारा तेंदुलकर का वेस्ट फैंड, ऐसे हुआ खुलासा

क्रिकेट की लोकप्रियता को मिलेगा और बढ़ावा

लॉस एंजेलिस 2028 ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने के बाद अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सदस्य और रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी ने कहा, “हर भारतीयों के लिए क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि एक धर्म है। मुझे व्यक्तिगत तौर पर इस खबर के बाद बहुत खुशी है कि यह फैसला मुंबई में जारी 141 में आईओसी सत्र में पारित किया गया। ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने से इसकी लोकप्रियता को और बढ़ावा मिलेगा।

शुभमन गिल के डेंगू से उबरने की पूरी कहानी

डॉ. कन्नन ने क्रिकबज को बताया कि युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल जैसा एक युवा एथलीट आमतौर पर ठीक हो जाता है। शुभमन गिल भी फिट होने को लेकर गंभीर थे। उन्‍होंने इलाज में पूरा सहयोग किया। हमने जो भी उनसे कहा उन्होंने उसका ठीक से पालन किया। शुभमन गिल 8 अक्‍टूबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की शाम को अस्‍पताल में भर्ती हुए और अगली शाम वापस होटल चले गए। हालांकि हमने उनके होटल रूम में ही पुरुष नर्स को समय पर इंजेक्शन और आईवी तरल पदार्थ देने के लिए वहां तैनात कर दिया था।