India's Predicted Playing XI : इंग्लैंड के खिलाफ ये होगी इंडिया टीम का प्लेइंग-11, जानें
 

India's Predicted Playing XI : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की चिंता बढ़ा दी है. इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में आर अश्विन का प्लेइंग इलेवन में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अगला यानी छठा मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 29 अक्टूबर, रविवार को खेलेगी. 
 

India's Predicted Playing XI : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की चिंता बढ़ा दी है. इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में आर अश्विन का प्लेइंग इलेवन में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अगला यानी छठा मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 29 अक्टूबर, रविवार को खेलेगी. 

अश्विन के प्लेइंग इलेवन में आने से पेसर मोहम्मद सिराज का बाहर जाना भी तय हो जाएगा, जो अब तक टूर्नामेंट के पांचों मैचों की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं. लेकिन सिराज के बाहर जाने से टीम का पेस बॉलिंग अटैक कमज़ोर हो सकता है, क्योंकि चोटिल हार्दिक पांड्या का खेलना भी तय नहीं है, जो टीम में बतौर फॉस्ट बॉलिंग ऑलराउंडर खेलते हैं.

यह भी पढ़ें :टीम इंडिया को सेमीफाइनल में ना ले डूबे ये कमजोरी, रोहित शर्मा है परेशान

ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा को लखनऊ की पिच पर तीन स्पिनर कुलदीप, अश्विन और जडेजा के साथ जाने के लिए कठोर फैसला लेना पड़ सकता है. क्योंकि तीन स्पिनर के साथ टीम इंडिया दो फास्ट बॉलर्स के साथ ही जा सकेगी, जो होंगे जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी. 

हार्दिक की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव का नंबर छह पर खेलना तय है. इससे पहले न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुकाबले में सूर्यकुमार यादव को हार्दिक पांड्या की जगह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया था और शार्दुल ठाकुर को मोहम्मद शमी ने रिप्लेस किया था. इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में भी रोहित शर्मा इसी कॉम्बीनेशन के साथ जा सकते है. अब आखिरी फैसला पिच को देखकर लिया जाएगा कि टीम किस बॉलिंग कॉम्बीनेशन के साथ उतरेगी. टीम के पास 3 स्पिनर और 2 पेसर या 2 स्पिनर और 3 पेसर के विकल्प मौजूद होंगे. 

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलपदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.

यह भी पढ़ें : Recharge plan : दिवाली ऑफर में करें रिचार्ज, फ्री चलाये नेट

यह भी पढ़ें :अक्षरा सिंह की कमरिया पर फिसले पवन सिंह, यकीन नहीं तो देखे वीडियो