IPL 2025 Mega Auction : इन दिग्गजों खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीदार, जानें वजह
 

IPL 2025 Mega Auction Latest Updates-72 खिलाड़ी बिक चुके हैं, ऐसे में आज अधिकतम 132 खिलाड़ी ही बिक सकेंगे। नीलामी के पहले दिन ऋषभ पंत ने सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया, जहां लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन पर 27 करोड़ की बोली लगाई। उनके अलावा श्रेयस अय्यर पर 26.75 करोड़, जबकि वेंकटेश अय्यर पर 23.75 करोड़ रुपये खर्च हुए।
 

Jagruk Youth News Desk, IPL 2025 Mega Auction Latest Updates: सऊदी अरब के जेद्दा में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी जारी है। इस मेगा ऑक्शन का आज दूसरा दिन है। पहले दिन 84 खिलाड़ियों पर बोली लगने के बाद आज 490 खिलाड़ी नीलामी में उतरते दिखेंगे। अब तक 72 खिलाड़ी बिक चुके हैं, ऐसे में आज अधिकतम 132 खिलाड़ी ही बिक सकेंगे। नीलामी के पहले दिन ऋषभ पंत ने सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया, जहां लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन पर 27 करोड़ की बोली लगाई। उनके अलावा श्रेयस अय्यर पर 26.75 करोड़, जबकि वेंकटेश अय्यर पर 23.75 करोड़ रुपये खर्च हुए। मेगा ऑक्शन के लिए 577 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था।

राजस्थान के हुए शुभम दुबे


शुभम दुबे को राजस्थान रॉयल्स ने 90 लाख रुपये में खरीदा है। उनका आधार मूल्य 30 लाख रुपये था।

अंशुल कंबोज को मिले 3.4 करोड़ रुपये


हाल ही में रणजी में एक पारी में सभी दस विकेट लेने वाले गेंदबाज अंशुल कंबोज को 3.4 करोड़ में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है।

मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे आदिल रशीद


इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद आईपीएल के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे हैं, जहां किसी भी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई।

LSG के हुए आकाश दीप


तेज गेंदबाज आकाश दीप को लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ मिला है, जहां उन्हें 8 करोड़ देकर टीम में शामिल किया गया है।

धोनी के दोस्त दीपक चाहर को मिली नई IPL टीम


अब तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले तेज गेंदबाज दीपक चाहर अब मुंबई इंडियंस टीम में शामिल हो गए हैं। टीम ने उन पर 9.25 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

दिल्ली में ही रहेंगे मुकेश कुमार


तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 8 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है।

RCB के हुए भुवनेश्वर कुमार


तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी टीम में शामिल किया है। उन्हें टीम ने 10.75 करोड़ दिए हैं।

तुषार देशपांडे को मिले 6.5 करोड़ रुपये


तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को राजस्थान रॉयल्स ने 6.5 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है।

नितीश राणा को मिले इतने करोड़ रुपये


अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले नितीश राणा को 4.2 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया है।

आरसीबी में शामिल हुए क्रुणाल पांड्या


हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम में शामिल हुए हैं, जहां उन्हें 5.75 करोड़ रुपये मिले।

मार्को जेनसन के लिए टीमों में छिड़ी जंग


साउथ अफ्रीका के युवा ऑलराउंडर मार्को जेनसन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए कई टीमों में होड़ देखने को मिली, जहां आखिर में पंजाब किंग्स ने उन्हें सात करोड़ में खरीदा है।

गुजरात में शामिल हुए वॉशिंगटन सुंदर


भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर इस बार गुजरात टाइटंस टीम में शामिल हुए हैं। उन्हें टीम ने उन्हें 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा है।

पृथ्वी शॉ रहे अनसोल्ड


युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पर किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई है और वो इस बार अनसोल्ड रहे हैं।

दिल्ली टीम में शामिल हुए फाफ डु प्लेसिस


पिछले सीजन आरसीबी के कप्तान रहे फाफ डु प्लेसिस को इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। उन्हें दो करोड़ के बेस प्राइज में खरीदा गया है।

अनसोल्ड रहे ये खिलाड़ी


मेगा ऑक्शन की शुरुआत केन विलियमसन के साथ हुई, जहां उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा।