Sports News : भारतीय क्रिकेट टीम ने इन मैचों के दौरान आखिर ओवर में पलटी बाजी, देखें मैच का रोमांच

​​​​​​​

Sports News : एशिया कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम को आखिरी सुपर-4 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 6 रन से हार मिली है।
 

Sports News : एशिया कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम को आखिरी सुपर-4 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 6 रन से हार मिली है। इस मैच में भारत के लिए शुभमन गिल ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली। हालांकि आखिरी ओवरों में अक्षर पटेल ने दर्द कराहते हुए टीम को जीत के करीब ला दिया था लेकिन आखिरी गेंद पर टीम इंडिया ऑल आउट हो गई। इस तरह भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 11 साल बाद एशिया कप में हार मिली है। आखिरी बार टीम इंडिया 2012 में मीरपूर में हारी थी।

टीम इंडिया को 6 रन से मिली हार


एशिया कप 2023 के आखिरी सुपर ओवर मैच में आखिरी ओवर के रोमांच में टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ 6 रन से करारी हार का सामना पड़ा। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ऐसे में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 265 रन का स्कोर खड़ा किया।


शुभमन का शतक हुआ बेकार

लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने 121 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके। वनडे क्रिकेट में शुभमन का पांचवां शतक था।

दर्द में अक्षर ने नहीं मानी हार


शुभमन के आउट होने के बाद अक्षर पटेल ने लगभग टीम इंडिया को मैच में वापस ला दिया था लेकिन मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में वह 35 गेंद में 42 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। इस दौरान अक्षर दर्द से कराहते हुए टीम को जीत के करीब लाने का काम किया।


शमी के हेलमेट पर लगी गेंद

इस दौरान बल्लेबाजी के आए मोहम्मद शमी की हेलमेट पर गेंद लगी। हालांकि चोट अधिक गंभीर नहीं थी और फिर से टीम के लिए कोशिश किया कि वह कुछ बड़े शॉट लगाकर टीम को जीत दिलाए लेकिन ऐसा नहीं हो सका।


शाकिब ने खेली दमदार पारी 


इससे पहले गेंदबाजी में टीम इंडिया को मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने शुरुआती सफलता दिलाई थी, हालांकि शाकिब अल हसन और तौहिद हृदोय ने दमदार अर्धशतकीय पारी। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने कई आकर्षक शॉट लगाए।


ईशान किशन भी नहीं दिखा सके कमाल 


पाकिस्तान के खिलाफ दमदार शतक लगाने वाले केएल राहुल बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआत को दमदार की थी लेकिन वह 19 रन से वह अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके। इस बीच ईशान किशन भी सस्ते में पवेलियन वापस लौट गए।