World Cup 2023 : इंग्लैंड, पाकिस्तान सहित सेमीफाइनल की रेस से 4 टीमें बाहर, अब इन के बीच होगी जंग !
World Cup 2023 : विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल की रेस अब काफी रोमांचक हो गई है लगभग चार टीमे इस सेमीफाइनल से बाहर हो गई है। जिसमें बांग्लादेश, इंग्लैंड, पाकिस्तान और नीदरलैंड शामिल है। बता दें, इन सभी टीमों ने 6-6 मैच खेल लिए है। इंग्लैंड को 6 मैचों में सिर्फ एक ही मैच में जीता हासिल हुई है बिल्कुल ऐसा ही हाल बांग्लादेश का भी है। बांग्लादेश भी 6 मैचों में से महज एक मैच जीत पाई है। इसके अलावा पाकिस्तान और नीदरलैंड ने 2-2 मैच जीते है। यहां से अगर ये चारों टीमें अपने बारी मैच भी जीत जाती है तो भी सेमीफाइनल की रेस में नहीं पहुंच पाएंगी।
इन 6 टीमों के बीच है टक्कर
बाकी बची 6 टीमों में अब सेमीफाइनल की टक्कर देखने को मिलेगी। हालांकि, भारत और साउथ अफ्रीका की टीम लगभग सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। भारतीय टीम इस विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारी है और 12 अंक के साथ टॉप पर बनी हुई है।
इसके अलावा साउथ अफ्रीका 10 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। अब ज्यादा टक्कर न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होगी। टॉप-4 में टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम है। बता दें, टॉप-4 में रहने वाली चार टीमें ही सेमीफाइनल में पहुंच पाएंगी।
विश्व कप 2023 अब धीरे-धीरे सेमीफाइनल की तरफ बढ़ रहा है
विश्व कप 2023 अब धीरे-धीरे सेमीफाइनल की तरफ बढ़ रहा है। कुछ टीमें लगातार शानदार प्रदर्शन करके सेमीफाइनल के लिए अपनी स्थिति को मजबूत कर रही है तो वहीं कुछ टीमें खराब फॉर्म से जूझ रही है और जिनका सेमीफाइनल तक पहुंच पानी काफी मुश्किल माना जा रहा है। इस बार का विश्व कप काफी रोमांच से भरा रहा है बड़ी और चौंपियन टीमों को इस विश्व कप में उलटफेर का शिकार होते हुए देखा गया। चौंपियन टीम का इस बार सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है।
यह भी पढ़ें :इंग्लैंड की उम्मीदों को मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा झटका
यह भी पढ़ें :रोहित शर्मा ने अपनी धमाकेदार पारी से विराट कोहली सहित इन खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे, जानें